वाराणसी (ब्यूरो)आईआईटी बीएचयू में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशी यात्रा इवेंट को लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ता ही जा रहा हैकैंपस के जिमखाना ग्राउंड पर आयोजित इस तीन दिवसीय इवेंट में जहां पहले दिन बालीवुड के पॉपुलर संगीतकार विशाल-शेखर का शानदार शो हुआ तो, वहीं दूसरे दिन शनिवार को इस इवेंट में जान फूंकने के लिए बालीवुड के पापुलर गीतकार अखिल सचदेवा पहुंचेजिसे देखकर आईआईटीयन्स फूले नहीं समा रहे थेअखिल के शो की शुरुआत होने से से पहले ही वहां छात्र-छात्राओं का हुजुम निकल आयाजैसे ही अखिल के लाइव परफार्मेंस की शुरूआत हुई वैसे ही ग्राउंउ का कोना-कोना छात्र-छात्राओं की सिटियों और तालियों से गूंजने लगाएक के बाद एक शानदार गीतों को सुनकर वहां मौजूद हजारो स्टूडेंट्स भी थिरकने लगेरंग-बिरंगी लाइट से सजे मंच पर अन्य कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक परफार्मेस देकर ऐसा समा बांधा कि वहां उपस्थित स्टूेंट्स शीतलहर से भरी इस शाम में घंटों गोता लगाते रहेइस समारोह को देखने के लिए ग्राउंड पर 300 से ज्यादा संस्थानों के 12 हजार से अधिक स्टूडेंट की मौजूदगी रही

इवेंट को लेकर छात्रों में उत्साह

काशीयात्रा के प्रमुख कार्यक्रम में चर्चित अभिनेता चंदन राय सहित अन्य सितारों की भी शिरकत करने की उम्मीद हैकाशी यात्रा-2024 का सभी कार्यक्रम लेक्चर थियेटर 1-3, स्वतंत्रता भवन, राजपूताना ग्राउंड, एडीवीं ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगेवार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव के लिए छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 21 जनवरी को समापन समारोह में पटकथा लेखक और गीतकार आईआईटी बीएचयू के पुरा छात्र वरुण ग्रोवर, अभिनेता चंदन रॉय अपनी प्रस्तुति देंगेसाथ ही विशाल और शेखर भी प्रस्तुति देंगेप्रोनाइट्स में ईडीएम नाइट्स, फ्यूजन फिएस्टा और बॉलीवुड नाइट्स कार्यक्रम होंगेआयोजन में आईआईटी दिल्ली, कानपुर, मद्रास सहित अन्य आईआईटी, तकनीकी, इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम आएगी.

इस तरह के कार्यक्रम भी आयोजित हुए

इसके साथ ही स्वतंत्रता भवन में लाइव-स्केचिंग, राजपूताना ग्राउंड में डुओ प्रीलिम्स फाइनल, एलटी 3 में मेला क्विज और एडीवी ग्राउंड में क्रॉसविंड्ज बैटल ऑफ बैंड्स शुरू किए गएवहीं पश्चिमी संगीत क्लब की एक शानदार रैप बैटल स्वतंत्रता भवन में शुरू हुईप्रतिभागियों ने बड़ी ऊर्जा के साथ प्रदर्शन कियाएलटी-3 में तर्कसंगत, शिपव्रेक, मधुरिमा और बैटलफ्र ंट (अंतिम दौर) नामक संवाद कार्यक्रमों की एक श्रृंखला भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने साहित्यिक कौशल का शानदार प्रदर्शन कियाइसके साथ ही स्वतंत्रता भवन में टूलिका ने दो अविश्वसनीय ललित कला कार्यक्रमों की मेजबानी कीराजपुताना ग्राउंड्स में प्रतिभागियों द्वारा सोलो फाइनल और नटराज इवेंट्स के स्ट्रीट डांस में कड़ी प्रतिस्पर्धा दी गईएलटी-3 में एन्क्विज़्टा कार्यक्रम की टीएलसी क्विज़ और स्वतंत्रता भवन में बंदिश की अद्वैत दूसरे दिन के दूसरे भाग में शुरू हुईराजपूताना ग्राउंड्स में डुओ फाइनल और स्वतंत्रता भवन में ग्रुप फोक भी शानदार ढंग से आयोजित किए गए

चाक चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था

इस कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद की गई हैबिना आइडेंटी कार्ड या पास के पूरे परिसर में इंट्री नहीं मिलेगीसभी 8 इंट्री प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गई है। 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई हैहर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने के साथ ही उनकी चेकिंग की जा रही है.

पिछले साल रद किया गया था कार्यक्रम

साल 2023 में आईआईटी बीएचयू में काशी यात्रा कार्यक्रम के दौरान अभद्रता हुई थी, जिसके बाद पंजाबी सिंगर रफ्तार का शो रद्द करना पड़ा थाइस आयोजन में कई अराजक तत्व आ पहुंचे थे, जो बैरीकेड तोड़कर महिलाओं वाली गैलरी में घुसे थेइससे माहौल में अफरातफरी मच गई थीइन युवाओं ने कई छात्राओं और महिलाओं से साथ अभद्रता भी की थीमौके पर माहौल बिगड़ता देख एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने मोर्चा संभालकर स्थिति को संभालने का काम किया था