वाराणसी (ब्यूरो)बाबा विश्वनाथ धाम के बाद जगत के पालनहार श्री आदिकेशव का दरबार भी अब भव्य दिखेगाघाट से लेकर पूरे मंदिर परिसर को संवारने का कार्य तेजी से चल रहा है। 70 लाख रुपए की लागत से टूरिज्म डिपार्टमेंट घाट की सीढिय़ां, मढिय़ां और श्री आदिकेशव मंदिर के परिसर को निखारने जा रहा हैसुंदरीकरण होने के बाद टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा इसे वेबसाइट से कनेक्ट किया जाएगा.

बनाए जा रहे 4 पिलर

आदि केशव घाट पर सुंदरीकरण के तहत चार पिलर बनाए जा रहे हैंइनमें से दो पिलर बनकर तैयार हो चुका हैगुलाबी पत्थर से बने पिलर को नक्काशीदार तैयार किया गया हैमंदिर के द्वार के दोनों तरफ पिलर बन जाने से मंदिर की भव्यता और बढ़ गई है.

खर्व विनायक भी चमके

आदिकेशव से सटे खर्व विनायक मंदिर का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा हैमंदिर के चारों तरफ रंग-रोगन के साथ ही पेंटिंग भी की जा रही हैखर्व विनायक मंदिर के पूरे परिसर को भी चमकाया जा रहा हैचिंताहरण गणेश मंदिर को भी निखारा जा रहा है.

लाल पत्थर का सिंहासन

श्री आदिकेशव मंदिर के परिसर में लाल पत्थर से भव्य सिंहासन भी बनाया गया हैपरिसर में दो सिंहासन बैठने के लिए बनाया गया हैनक्काशीदार सिंहासन देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है

भव्य दिख रहा खिड़किया घाट

खिड़किया घाट देश का पहला ऐसा गंगा तट होगा, जहां सौंदर्य के साथ प्राकृतिक छटा की अनुभूति मिलेगीगंगा घाट से लेकर मुख्य मार्ग तक घाट के चारों तरफ अलग तरह के पौधे लगाए जाएंगेइसके लिए वन विभाग को पौधों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैघाट का निर्माण के होने के बाद घाट किनारे पौधे लगाए जाएंगे.

आदिकेशव से कनेक्ट होगा घाट

खिड़किया घाट को आदिकेशव घाट से कनेक्ट किया जाएगादोनों घाटों के बीच लिंक पाथवे बनेगाकिनारे पौधे लगाए जाएंंगेपाथवे बन जाने से पंचकोशी यात्रा में थोड़ी दूर आ रही बाधा भी खत्म हो जाएगीसाथ ही आदिकेशव घाट तक लिंक होने से वहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

श्रद्धालुओं को जोड़ा जाएगा

श्री आदिकेशव मंदिर का जीर्णोद्धार होने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर से कनेक्ट किया जाएगाअधिक से अधिक वहां श्रद्धालु जाएंगे तो मंदिर का विकास होगाक्योंकि काशी में अभी तक सिर्फ लोग बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आते है, आदि केशव के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैजबकि श्री आदिकेशव मंदिर भी काफी प्राचीन मंदिर है.

आदिकेशव मंदिर का इतिहास

मान्यता है कि ब्रह्मालोक निवासी देवदास को शर्त के अनुसार ब्रह्माजी ने काशी की राजगद्दी सौंप दी थीइस कारण देवताओं को मंदराचल पर्वत जाना पड़ाशिवजी इससे बहुत व्यथित हुए, क्योंकि काशी उनको बहुत प्यारी थीतमाम देवताओं को उन्होंने काशी भेजा ताकि काशी उन्हें वापस मिल जाए लेकिन जो देवता यहां आते यहीं रह जातेअखिर हारकर उन्होंने भगवान विष्णु और लक्ष्मी से अपना दर्द बतायाभगवान विष्णु, लक्ष्मी जी के साथ काशी में वरुणा व गंगा के संगम तट पर आएयहां विष्णुजी के पैर पडऩे से इस जगह को विष्णु पादोदक के नाम से भी जाना जाता है.

अपनी मूर्ति की स्थापना की

यहीं पर स्नान करने के उपरांत विष्णुजी ने तैलेक्य व्यापनी मूर्ति को समाहित करते हुये एक काले रंग के पत्थर की अपनी मूर्ति स्थापना की और उसका नाम आदिकेशव रखाइसके बाद ब्रह्मलोक में देवदास के पास गये और उसको शिवलोक भेजा और शिवजी को काशी नगरी वापस दिलाईकहा- अविमुक्त अमृतक्षेत्रेये अर्चनत्यादि केशवं ते मृतत्वं भजंत्यो सर्व दु:ख विवर्जितां, अर्थात अमृत स्वरूप अवमुक्त क्षेत्र काशी में जो भी हमारे आदिकेशव रुप का पूजन करेगा, वह सभी दु.खों से रहित होकर अमृत पद को प्राप्त होगा.

70 लाख रुपए की लागत से श्री आदिकेशव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा हैइससे मंदिर में टूरिस्टों की संख्या बढ़ेगी, क्षेत्र का विकास होगा.

आरके रावत, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी