वाराणसी के चर्चित अवधेश हत्याकांड पर 5 जून को फैसला आएगाइस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद आरोपी पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर फैसला आ सकता हैइस फैसले को लेकर पुलिस और प्रशासन ने होमवर्क शुरू कर दिया हैजिला एवं सत्र न्यायालय ने पुलिस कमिश्नर और एडीजी जोन को फैसले की तारीख की सूचना दी हैसाथ ही कानून व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी का आदेश भी दिया है

31 साल पहले हुई थी हत्या

31 साल पहले वाराणसी में पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या में हुई थीएलआईयू और एसआईओ (विशेष शाखा) ने केस जुड़े सभी लोगों का विवरण जुटा लिया हैइसके अलावा बनारस में मुख्तार के करीबियों की सूची भी तैयार कर ली है, इसे एक-दो दिन में इंटेलीजेंस लखनऊ को भेज दिया जाएगापुलिस की सूची में शामिल लोगों की फैसले के 48 घंटे पहले से निगरानी शुरू होगीवहीं मिश्रित आबादी क्षेत्र में थानों की पुलिस टीमें सक्रिय रहेगी.

बनारस में मुख्तार को पहली सजा के आसार

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को अब तक चार केस में सजा मिल चुकी हैइसमें लखनऊ और गाजीपुर के मुकदमे शामिल हैंवहीं पांचवें केस में पांच जून को कोर्ट सजा सुना सकती हैमुख्तार के खिलाफ अब तक बनारस में कोई सजा नहीं हुईयहां सबसे पुराने मुकदमों में शामिल अवधेश राय केस में 31 साल बाद फैसला आ रहा है.

फैसले से पहले मुख्तार को हमले का डर

मुख्तार के वकील की ओर से न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर हमले की आशंका जताई हैउन्होंने बताया कि उन पर जेल में हमला हो सकता है, कई लोग इसकी कोशिश में लगे हैंमुख्तार ने अवधेश राय हत्याकांड के पहले बैरक में कुछ लोगों के बैरक में बिना आमद दर्ज किए घुसने पर सवाल उठाए हैंसाथ ही उन लोगों पर दस्तावेज लेकर जाने का आरोप भी लगाया हैन्यायालय से उन दिनों के सीसीटीवी फुटेज मंगाकर निगरानी करने की अपील कीजज ने डीजीसी से मामले की रिपोर्ट मंगाकर प्रस्तुत करने की बात कही हैमुख्तार के खिलाफ पांचवें केस में कई दिलचस्प पहलू शामिल हैंमुख्तार अंसारी ने जब वारदात को अंजाम दिया थाउस दौरान वह विधायक नहीं थे, जब केस में फैसला आ रहा तब भी वह विधायक नहीं है.