वाराणसी (ब्यूरो)। निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग की तरफ से रविवार की शाम अधिसूचना जारी कर दी गई। शासन से वाराणसी में 4 मई को मतदान की घोषणा की गई है, वहीं 13 मई को चुनाव मतगणना संपन्न होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से नगरीय निकाय चुनाव को शहर में संपन्न कराने के लिए हर मोर्चे पर अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। इसी के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। अब न तो नए विकास कार्य का शिलान्यास होगा न ही तैयार हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण होगा.
नामांकन के लिए शुरू हो गई तैयारी
जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से पार्षदों से लेकर महापौर उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला प्रशासन की तरफ से नगर निगम के पांचों जोन में पार्षदों का नामांकन जोन कार्यालय में होगा। वरुणापार जोन में आने वाले प्रत्याशियों का नामांकन नदेसर कार्यालय तो कोतवाली जोन के प्रत्याशियों का नामांकन टाउनहाल तो आदमपुर जोन के लोगों का नामांकन कज्जाकपुरा कार्यालय तो दशाश्वमेध के प्रत्याशियों का नामांकन बेनियाबाग कार्यालय में करवाया जायेगा। साथ ही महापौर पद के प्रत्याशियों का नामांकन कलेक्ट्रेट के अपर जिला अधिकारी प्रशासन के न्यायालय कक्ष में करवाया जायेगा.
200 मीटर की दूरी से होगी बैरिकेडिंग
चुनाव के दौरान शांति और सूचिता को बनाये रखने के लिए चुनाव के कार्यालय की तरफ से सारी तैयारियांं तेज कर दी गई हैं, जिसमें प्रशासन का कहना है कि नामांकन के दौरान सभी लोकेशन पर 200 मीटर की परिधि पर बैरेकेडिंग की जाये। साथ ही बिना इजाजत के किसी को भी अंदर आने के लिए इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। इसके साथ ही वोटिंग के दौरान सभी केंद्रों पर शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए एक स्पेशल स्पेस के आधार पर बैरेकेडिंग करने के लिए कहा गया है.
79 सेक्टर मजिस्ट्रेट तो 26 जोनल को जिम्मेदारी
जिला प्रशासन की तरफ से निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की तैनाती और उनके कार्यभार के साथ दायित्व को भी डिसाइड कर दिया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से निकाय से लेकर पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर 79 सेक्टर मजिस्ट्रेट तो 26 जोनल अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो चुनाव को संपन्न कराने के साथ ही समस्त प्रकार की रिपोर्टिंग चुनाव कार्यालय तक देते रहेंगे.
1335 बूथ और 2650 ईवीएम
निकाय चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के पूरी तरीके से तैयारियां कर ली गई है। इस दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से 1335 बूथ बनाये जायेंगे। इसमें 1325 बूथ निकाय चुनाव के लिए बनाए जाएंगे। साथ ही 10 बूथों से गंगापुर नगर पंचायत के चुनाव को संपन्न कराया जायेगा। साथ ही प्रशासन का कहना है कि प्रत्येक बूथ पर 2 ईवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा, जिस तरह 1325 बूथों पर 2650 ईवीएम हो जाएगी। इसके साथ ही गंगापुर पंचायत में बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएंगे.
भेलूपुर जोन में सर्वाधिक अतिसंवेदनशील बूथ
जिले में सामान्य, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस बूथ भी फाइनल हो चुके हैं। नगर निगम 368 मतदान केंद्र व 1325 बूथ निर्धारित किए गए हैं। इसमें 115 बूथ संवेदनशील व 45 अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। अतिसंवेदनशील प्लस में 17 बूथ निर्धारित हैं। भेलूपुर जोन में सर्वाधिक 38 संवेदनशील, 17 अतिसंवेदनशील व छह अतिसंवेदनशील प्लस बूथ होंगे.
16,11, 490 मतदाता चुनेंगे महापौर
दशाश्वमेध छोड़कर सभी जोन में इस बार वोटरों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है। नगर निगम में कुल 21 हजार 963 मतदाता बढ़े हैं। इस बार नगर निगम के पांच जोन में कुल 16 लाख 11 हजार 490 मतदाता महापौर व 100 वार्डों में पार्षदों के चुनाव के लिए ईवीएम का बटन दबाएंगे। इसमें सात लाख 48 हजार 131 महिला मतदाता होंगी.
जोनवार एक नजर
जोन-वार्ड संख्या-केंद्र संख्या-मतदान संख्या
दशाश्वमेध-22-92-294
भेलूपुर-25-97-322
आदमपुर-18-59-214
कोतवाली-8-28-94
वरुणापार-27-118-401
गंगापुर-10-5-10
आंकड़ों पर एक नजर
कुल पुरुष मतदाता-863359
कुल महिला मतदाता-726168
गंगापुर में महिला मतदाता-3600
गंगापुर में पुरुष मतदाता-3273
चुनाव को भलीभांति संपन्न कराने के लिए समस्त प्रकार की तैयारियों हो गई हैं। सभी स्टेशनरी के प्रोडक्ट मंगवा लिए गए हंै। इसके साथ ही सोमवार को नामांकन स्थलों की बैरिकेडिंग शुरू कर दी जाएगी.
रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी