वाराणसी (ब्यूरो)स्कूल स्टूडेंट्स एग्जाम में बेहतर परफॉरमेंस के लिए हर मुमकिन प्रयास करते हैंचाहे फिर संडे की एक्स्ट्रा क्लासेज हो या फिर समर वेकेशन का हॉलीडे होमवर्कयह सब स्टूडेंट को एग्जाम के लिए प्रिपेयर कराने का ही हिस्सा है, लेकिन स्कूलों की तैयारी कराने के तरीके से बच्चों के पेरेंट्स नाखुश हैंवे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपनी बात शेयर कर रहे हैंउनका कहना है कि स्कूल की तरफ से दिए जा रहे अतिरिक्त होमवर्क से पेरेंट्स भी परेशान हैं

स्कूल्स ने बताई ज्यादा पढ़ाई कराने की वजह

सीबीएसई स्कूल से जुड़े लोगों का कहना है कि स्कूल बच्चों पर बोझ नहीं डाल रहा है बल्कि उन पर बोझ न पड़े, इसके लिए तैयारी कराता हैअप्रैल में बच्चे अपने सिलेबस की पढ़ाई करते हैंफिर अगले महीने उनका समर वेकेेशन स्टार्ट हो जाता है, जिस कारण पढ़ा हुआ वह भूल जाते हैंइसके बाद उन पर पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर पड़ता हैऐसा न हो, इसके लिए सीबीएसई उन्हें उनके सिलेबस से जुड़ा हुआ ही हॉलीडे होमवर्क करने के लिए देता हैसाथ ही बच्चों को हॉलीडे में एक्टिविटी कराने के लिए स्कूल्स में समर कैंप का आयोजन भी किया गया है.

क्लासेज के हिसाब से डिवाइड होता है होमवर्क

सीबीएसई स्कूल्स की टीचर्स ने बताया कि क्लासेज के हिसाब से बच्चों को हॉलीडे होमवर्क दिया जाता हैअगर कोई स्टूडेंट यूकेजी से लेकर पांचवीं कक्षा का स्टूडेंट है तो उसे उनकी एक क्लास आगे का होमवर्क दिया जाता है, जिससे वह आगे की कक्षा की पढ़ाई को भी जानेंवहीं कोई छठवीं से लेकर बारहवीं तक का स्टूडेंट है तो उन्हें बिजनेस से जुड़ा हॉलीडे होमवर्क दिया जाता हैइससे वह बिजनेस से जुड़ी बातों को भी समझते हैं.

पेरेंट्स बोले- उन पर होमवर्क कराने का प्रेशर

सोनाली गुप्ता का बेटा सिद्धांत गुप्ता 12वीं क्लास का स्टूडेंट हैवह शहर के एक सीबीएसई स्कूल में पढ़ता हैसोनाली ने बताया कि आजकल बच्चों पर स्कूल द्वारा बहुत अधिक प्रेशर दिया जा रहा हैहोमवर्क के चलते बच्चे खेलना तो भूल ही गए हैैंसाथ ही मोबाइल उनकी नई दुनिया बन गई हैस्कूल प्रशासन से अनुरोध है कि बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम डालेें.

मोनिका खेमका की बेटी गौरंगी यूकेजी में पढ़ती हैंउन्होंने कहा कि जो होमवर्क बच्चों को स्कूल द्वारा दिया जा रहा हैवो केवल बच्चों के लिए नहीं बल्कि उनकी माताओं को भी करना पड़ता हैआज के समय में समर वेकेशन का मतलब स्कूल का काम पूरा करना होता हैबच्चों के लिए मस्ती, खेलना, ननिहाल या और कोई एक्टिविटी करना बहुत भारी काम हो जाता हैस्कूल अपना कर्तव्य पूरा न करके, सब बच्चों और उनके परिवार पर छोड़ देते हैं.

मायने रखती गर्मी की छुट्टी

प्रीती सिंह का बेटा मेहुल कुमार सिंह बनारस के एक सीबीएसई स्कूल में स्टूडेंट हैप्रीती ने बताया कि समर वेकेशन के समय बच्चों पर पढ़ाई का इतना प्रेशर नहीं डालना चाहिएबच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी बहुत मायने रखती हैबहुत बड़े पैमाने में स्कूलों के द्वारा बच्चों के ऊपर दवाब बनाया जा रहा है, जोकि गलत हैबच्चों को समर वेकेशन के दौरान इतनी पढ़ाई नहीं करानी चाहिए.

बच्चों को हॉलीडे होमवर्क देने का मकसद हैै कि वह एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करेंस्कूल उनकी एक्टिविटी के लिए समर कैंप का आयोजन भी तो कर रहा है.

रचना श्रीवास्तव, डायरेक्टर, सिल्वर ग्रोव स्कूल

स्कूल लगातार बच्चों का प्रेशर कम करने की कोशिश कर रहा हैबच्चों को समर वेकेशन में पढ़ाई कराने से वह अपना सिलेबस भूलते नहीं हैं.

गुरमीत कौर, कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई