- खोवा में मिलावट की शिकायत पर
मिठाई की दुकानों पर खाद्य व आपूर्ति विभाग ने की छापेमारी
- जांच के लिए लिया खोवा का सैंपल
मुगलसराय (चंदौली) : होली में मिठाइयां खाने से पहले उसकी शुद्धता की तस्दीक जरुर कर लें। क्योंकि हो सकता है कि गुझिया पेड़े बर्फी में मिलावट का जहर हो। इसी को लेकर खाद्य और आपूर्ति विभाग भी सक्रिय हो गया है। खोवा में मिलावट की शिकायत पर नगर के धर्मशाला रोड स्थित खोवा मंडी में मंगलवार को विभाग ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। फूड इंस्पेक्टर ने बिक रहे खोवा के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए। वहीं छापेमारी होते देख कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले।
दुकानदारों में मचा हड़कंप
मुख्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में डीओ सुशील कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरज व स्थानीय पुलिस नगर में पहुंची और दुकानों पर छापेमारी की। नगर के धर्मशाला रोड स्थित गलियों में खोवा का मुख्य बाजार है। वैसे तो यहां वर्ष भर लोग खोवा खरीदने आते हैं पर त्यौहारों के समय खोवा की बिक्री कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। कुछ खोवा व्यवसायी इस स्थिति का फायदा भी उठाते हैं और मिलावटी खोवा बेचते हैं। खाद्य व आपूर्ति विभाग को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि नकली खोवा उक्त मंडी में बेचा जा रहा है। इसी के मद्देनजर खोवा मंडी में छापेमारी की गई। इसमें कुछ व्यवसायियों की दुकान में रखे खोवा का सैंपल विभाग ने एकत्र किया है। अब इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। टीम ने चकिया तिराहे स्थित एक दूध डेयरी से नमूना लिया। वहीं स्टेशन के पास रेलवे बेस खान पान का नमूना लिया। इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।