-टीजीटी में दूसरे दिन आठ सब्जेक्ट की हुई परीक्षा
-दोनों शिफ्ट में 1373 ने छोड़ दी परीक्षा
टीजीटी की परीक्षा दूसरे दिन रविवार को भी दो शिफ्ट में हुई। फर्स्ट शिफ्ट में ¨हदी, मैथ्स, कृषि, संगीत गायन तो सेकेंड शिफ्ट में सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, उर्दू, संगीत गायन की परीक्षा हुई। किसी परीक्षार्थी को ¨हदी, गणित तो किसी को सोशल साइंस के सवालों ने परेशान किया। इन आठों विषयों में बहुविकल्पीय के कुल 125 क्वैश्चन पूछे गए थे। प्रत्येक क्वैश्चन चार मार्क्स के थे। इस प्रकार अलग-अलग विषयों के 500 नंबर के सवाल पूछे गए थे।
कठिन सवालों का भी दिया आंसर
कुछ परीक्षार्थियों को करीब 20 से 25 सवाल कठिन लगे, तो वहीं 30 से 40 सवाल सामान्य जबकि शेष क्वैश्चन सरल लगे। परीक्षा में माइनस मार्किंग न होने के कारण ज्यादातर परीक्षार्थियों ने सभी 125 क्वैश्चंस का आंसर दिया। नकल विहीन एग्जाम के लिए सभी सेंटर्स पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। डीआइओएस डॉ। विनोद कुमार राय के मुताबिक फर्स्ट शिफ्ट में आठ व सेकेंड शिफ्ट में दस सेंटर्स पर टीजीटी का एग्जाम हुआ। फर्स्ट शिफ्ट में रजिस्टर्ड 4,581 अभ्यर्थियों में से 3,955 अभ्यर्थी सम्मलित हुए, जबकि 626 अब्सेंट रहे। सेकेंड शिफ्ट में पंजीकृत 5,514 में से 4,767 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 747 अभ्यर्थी अब्सेंट रहे। इस प्रकार फर्स्ट शिफ्ट में 86.33 व सेकेंड शिफ्ट में 86.45 परसेंट परीक्षार्थी अपीयर हुए।
17 व 18 अगस्त को पीजीटी का एग्जाम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के मेंबर डॉ। हरेंद्र राय ने बताया कि 17 व 18 अगस्त को पीजीटी की परीक्षा होगी। पीजीटी के 2,595 पदों के लिए सूबे के 1,176 सेंटर्स पर चार लाख 73 हजार 401 कैंडीडेट्स परीक्षा में अपीयर होंगे।