वाराणसी (ब्यूरो)अमेरिका की पूर्व विदेशी मंत्री हिलेरी क्लिंटन बनारसी साड़ी की बुनकारी पर फिदा हो गयीटसर सिल्क, केला कतान की साडिय़ों की कारीगरी को उन्होंने काफी सराहाडिजाइन की बारीकियों को भी देखीअपने हसबैंड, फैमिली और फ्रेडस के लिए बनारसी सिल्क, टसर, केला कतान की साड़ी खरीदी.

आई वांट टू बाइ सिल्क टाई फॉर माई हसबैंड

अवलोकन के दौरान उनका दिल सिल्क की टाई पर आ गयासिल्क की टाई की ब्यूटीनेस देखकर वह अपने आप को रोक नही पायी और बोल उठी आई वांट टू बाइ सिल्क टाई फॉर माई हसबैंड, इसके बाद वह सिल्क की टाई को अपनेे हैंसबैंड के लिए उन्होंने खरीद लिया

वॉव, वेरी ब्यूटीफुल साड़ी

अवलोकन के दौरान पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हथकरघे पर रेशम की बुनायी देखीं और सराहाविश्व प्रसिद्ध बनारसी ब्रोकेड साड़ीी को काफ़ी पसन्द कीइसके बाद उन्होंने अपनी फैमिली और फ्रेंडस के लिए सिल्क, केला कतान, टसर क साडिय़ों की खरीदारी की

हिलेरी क्लिंंटन का किया अभिनंदन

टूरिज्म वेलफ़ेयर ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने काशी में अभूतपूर्व पर्यटन विकास के बारे में भी बताया और काशी पर बना टीडब्लूऐ का पर्यटन कैलेंडर भी भेंट कियाइसके बाद उनका अभिनंदन भी किया गयाइस अवसर पर मेहता सिल्क म्यूजियम के निदेशक जय शंकर मेहता व अन्य लोग उपस्थित थे.