वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में जी-20 देशों के मेहमानों की हाई सिक्योरिटी के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने एयरपोर्ट से गंगा घाट तक का खाका तैयार कर लिया है। होटल ताज में 17 से 19 अप्रैल को प्रस्तावित जी-20 की पहली बैठक में शामिल होने वाले मेहमानों की सुरक्षा में स्पेशल पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर भी लगाए जाएंगे। शहर में जगह-जगह सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। सड़कों पर पुलिस के साथ पीएसी भी मुस्तैद रहेगी।
एयरपोर्ट से ही चप्पे-चप्पे पर निगरानी
वाराणसी में होने वाली जी-20 देशों की बैठक को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। मेहमानों के स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट तक वीआईपी रूट बनाया गया है, जो विशेष सुरक्षा घेरे में रहेगा। होटल ताज, सारनाथ, दशाश्वमेध घाट और टीएफसी में मेहमानों की एंट्री होगी, यहां उनकी सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स लगाए जाएंगे। साथ ही स्पेशल ट्रेनिंग प्राप्त पुलिस फोर्स की विशेष तैनाती रहेगी, जो ब्लू ब्लेजर और ग्रे कलर का पैंट में दिखेगी। इसके साथ ही कमिश्नरेट पुलिस और पीएसी के जवान भी तैनान होंगे। कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लोग रहेंगे। एटीएस की टीम अलग से सक्रिय होगी। खुफिया एजेंसियों से लगातार इनपुट लिया जाएगा। सीनियर आईपीएस अधिकारियों पर निगरानी और ब्रीफिंग जिम्मेदारी तय की जाएगी।
काफिला निकलने पर जगह-जगह पहरा
मेहमानों के आने-जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस का पहरा रहेगा। मेहमानों के काफिले के आगे और पीछे स्कॉट रहेगा। काफिला निकलने के दौरान जगह-जगह वाहनों का रोका जाएगा। अगर जरूरत होगी तो रूट डायवर्ट भी किया जाएगा। भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई जा सकती है।
बन रहे अस्थाई अस्पताल भी
मेहमानों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके सेहत का भी खासा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए बकायदा अस्थाई अस्पताल बनाए जा रहे हैं, जिसमें उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन अस्थाई अस्पतालों में कार्डियो, गैस्ट्रोलॉजी, सर्जरी सहित अलग-अलग विभागों के 50 विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी। थ्री लेयर स्वास्थ्य सुविधओं की व्यवस्था की गई है, जिसमें सबसे पहले चिन्हित स्थल पर मेक शिप अस्पताल, इसके बाद कॉन्टिजन अस्पताल, जिसमें जिले के तीनों सरकारी अस्पताल होंगे और एक डेफिनिट हॉस्पिटल सर सुंदरलाल अस्पताल होगा। मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा, इसी के तहत पूरी टीम को लगाया गया है.
वाराणसी में 17 से 19 अप्रैल तक होने वाली जी-20 की पहली बैठक की सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है। मेहमानों की हाई सिक्योरिटी रहेगी। कार्यक्रम स्थलों पर स्पेशल पुलिस फोर्स मुस्तैद रहेगी। जरूरत पडऩे पर बाहर से फोर्स भी मंगाई जा सकती है.
मुथा अशोक जैन, पुलिस कमिश्नर