वाराणसी (ब्यूरो)अयोध्या में राम मंदिर स्थापित होने की खुशी में मोदी और योगी दे रहे हैं पूरे भारत को फ्री के 749 वाला तीन महीने का रिचार्जतो अभी नीचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें अयोध्या में प्राण-प्रतिशत के मौके पर पूरे देश से भीड़ उमड़ी हैवहां सबके लिए व्यवस्था है नहींऐसे में आपके घर तक फ्री में प्रसाद पहुंचाने के लिए नीचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करें आपके मोबाइल पर अगर इस तरह के मैसेज आए तो सावधान हो जाएंयह पूरी तरह से फेंक और फर्जी हैतीन महीने का रिचार्ज और न तो फ्री में प्रसाद मिल रहा हैइस तरह के फेक मैसेज के फेर में फंसकर सोनिया के राहुल कुमार, महेशपुर लहरतारा की सोनी रस्तोगी, चेतगंज के नीरज गुप्ता, मढ़ौली के आनंद कुमार समेत कई लोगों ने अपनी पूंजी गंवा दीइसे देखते हुए पिछले दिनों वाराणसी पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है.

बनारस में ठगी के शिकार

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए हर रोज नए नए तरीके अपना रहे हैंउन्होंने पहले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए वीआईपी पास भेजने के नाम पर लोगों को लिंक भेजेजिसे क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक कर लिया और उनके खाते साफ कर दिएअब ठगी नया तरीका निकाल लियाअयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के नाम का सहारा लिया है, जिसमें ठगों ने लिखा है कि राम मंदिर स्थापित होने की खुशी में तीन माह फ्री रिचार्ज दिया जा रहा हैमैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक और तुरंत रिचार्ज कर लेंये राम मंदिर के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुके हैंइस तरह के मैसेज से साइबर सेल की पुलिस ने सतर्क रहने की अपील की है

यह है ठगी का तरीका

साइबर सेल के अधिकारी ने बताया कि राम मंदिर के उद्घाटन के नाम पर फ्री में रिचार्ज करने का लालच दिया जा रहा हैदूसरा तरीका राम मंदिर के प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी करने का भी हैइन सब के नाम पर लिंक भेजा जाएगा और आपसे क्लिक करने को कहा जाएगाऐसे किसी भी लिंक पर भूल कर भी क्लिक नहीं करें.

धार्मिक संस्थान आपको भेजेगा प्रसाद

कुछ ठग तो खुद को राम मंदिर से जोड़ कर लिंक भेज रहे हैंउनका कहना है कि अयोध्या में आज लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं जबकि वहां सबके लिए व्यवस्था है नहींऐसे में आपके घर तक फ्री में प्रसाद पहुंचाने के लिए उन्हें अधिकृत किया गया हैआपसे साइबर ठग कहेगा कि इस लिंक पर क्लिक करें और अपना नाम-पता तथा कुछ और जानकारी भरिएआपने ऐसा किया कि आप ठगी के शिकार हुए.

सोशल मीडिया पर ये चल रहे हैं फर्जी लिंक और मैसेज

- प्राण प्रतिष्ठा के वीआईपी पास डाउन लोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

- तीन माह का फ्री रिचार्ज के लिए लिंक पर क्लिक करें

- राम मंदिर के प्रसाद की होम डिलीवरी के लिए लिंक पर क्लिक करें

साइबर ठगी से बचने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैफ्री रिचार्ज, प्रसाद की होम डिलीवरी और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के वीआईपी पास के लिंक आएं तो उसे क्लिक न करेंइसकी सूचना साइबर सेल और थाने में दें.

- सरवनन टी, एडीसीपी साइबर