वाराणसी (ब्यूरो)। लोकतंत्र के उत्सव का पांचवां चरण सोमवार को हो गया। 25 मई को जौनपुर-मछली शहर समेत 14 सीटों पर और 1 जून को वाराणसी-चंदौली समेत 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 16 मार्च से लागू आदर्श आचार संहिता के बीच मादक पदार्थों की धरपकड़ भी तेजी से हुई है। पुलिस के आंकड़ों की मानें तो जौनपुर जिले में सर्वाधिक 2 किलो हेरोइन पकड़ी गई है। जबकि आजमगढ़ में गांजा और गाजीपुर में शराब की तस्करी जोर-शोर से हुई। चूंकि, अंतिम के दो चरणों में पूर्वांचल में ही चुनाव है। इसलिए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। वाराणसी जोन की पुलिस जिलों के बार्डर और चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों को नियमित जांच कर रही है। इसी का नतीजा है कि वाराणसी जोन में 16 मार्च से 17 मई तक 8 करोड़ की हेरोइन, पौने तीन करोड़ का गांजा, एक करोड़ की देसी शराब, 90 लाख की अंग्रेजी शराब और एक लाख रुपये की बीयर पकड़ी गई है.
अफीम सिर्फ भदोही में पकड़ी गई
अफीम सिर्फ भदोही जिले में पकड़ी है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है। वहीं हेरोइन जब्ती में जौनपुर सबसे आगे है। गांजा पकड़े जाने में आजमगढ़ आगे है, जहां सबसे अधिक 173 किलो गांजा पकड़ा गया है। यह बरामदगी 2019 के चुनाव से ढाई गुना अधिक है। बलिया में सबसे अधिक देसी शराब और बीयर पकड़ी गई है। इस कार्रवाई से यह पता चलता है कि किन-किन जिलों में सबसे अधिक किस चीज की खपत है.
आसपास के जिलों में गांजा की सप्लाई
चुनाव में गांजा का इस्तेमाल भी खूब होता है। उड़ीसा से गांजा वाया बिहार से लाकर सबसे पहले वाराणसी में डम्प किया जाता है। इसके बाद आसपास के जनपदों में गांजे की सप्लाई होती है। चुनाव में सबसे अधिक गांजा की डिमांड आजमगढ़ से है, लेकिन सख्ती की वजह से पिछले दो महीने में पुलिस ने 173 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत साढ़े 43 लाख है। इसके बाद गाजीपुर में 133 किलो से ज्यादा का गांजा पकड़ा गया है। इधर, वाराणसी पुलिस ने 57 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 124.094 किग्रा गांजा, 0.268 किग्रा हेरोइन व 0.268 किग्रा अन्य मादक पदार्थ बरामद किया गया.
नहीं पकड़ा गया सोना
चुनाव में शराब, ड्रग्स के साथ कीमती धातुएं, मुफ्त उपहार व कैश भी बांटा जाता है। पुलिस ने इन चीजों पर कार्रवाई की है। सबसे अधिक 45 लाख नकदी आजमगढ़ में बरामद की गई है। इसके बाद मऊ और मिर्जापुर में बड़ी मात्रा में पकदी पकड़ी गई है, लेकिन किसी भी जिले में सोना, चांदी या अन्य कीमती धातु नहीं पकड़ा गया है। अगले दो हफ्तों में मतदान के दो और चरण होने के कारण, इस आम चुनाव के दौरान बरामदगी की कुल संख्या बढऩे की उम्मीद है.
वाराणसी जोन में आने वाले सभी जिलों की पुलिस सतर्क है। खासकर सोनभद्र और मिर्जापुर में ज्यादा सतर्कता है। ये जिले कई स्टेटों से जुड़ा है। पुलिस की सख्ती का नतीजा है कि बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ी गई है, यह कार्रवाई एक जून तक जारी रहेगी। आगामी दो चरणों के लिए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।
पीयूष मोर्डिया, एडीजी वाराणसी जोन
चुनाव में गांजा की डिमांड
जौनपुर, आजमगढ़, मछलीशहर और भदोही में 25 मई को वोटिंग है। जबकि बनारस, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और राबट्र्सगंज में एक जून को मतदान है। जैसे चुनाव की डेट नजदीक आती है। चर्चा है कि उसी रफ्तार से मादक पदार्थ की डिमांड भी बढ़ जाती है। खासकर ड्रग्स और गांजा की डिमांड बढ़ जाती है। बनारस में विभिन्न दलों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं की लंबी फौज है। इनमें सबसे अधिक संख्या युवाओं की है।
तस्करी के ये रूट
मादक पदार्थ की तस्करी का खेल बनारस के रास्ते से होता है। उड़ीसा व पश्चिम बंगाल से दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड तक मादक पदार्थ की तस्करी होती है। उड़ीसा व पश्चिम बंगाल से माल लाकर बनारस में डम्प किया जाता है। इसके बाद बस के जरिए जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, मऊ, बलिया, चंदौली तक माल की सप्लाई होती है। इसके अलावा सड़क के जरिए माल की सप्लाई में छोटे-छोटे वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है।
हेरोइन
2.002 जौनपुर
2.665 गाजीपुर
0.042 चंदौली
0.002 आजमगढ़
0.315 मिर्जापुर
1.018 सोनभद्र
हेरोइन की कीमत
975368 जौनपुर
533000000 गाजीपुर
857200 चंदौली
30000 आजमगढ़
630000 मिर्जापुर
20344000 सोनभद्र
गांजा
102.24 जौनपुर
133.88 गाजीपुर
28.95 चंदौली
173.67 आजमगढ़
104.20 मऊ
44.24 बलिया
260.26 मिर्जापुर
73.37 सोनभद्र
126.36 भदोही
गांजा की कीमत
2556000 जौनपुर
3346950 गाजीपुर
723720 चंदौली
4341675 आजमगढ़
2605000 मऊ
1105850 बलिया
6502625 मिर्जापुर
1834250 सोनभद्र
3159000 भदोही
देशी शराब बरामद
7321 जौनपुर
2501 गाजीपुर
1788 चंदौली
5234 आजमगढ़
2226 मऊ
9110 बलिया
5234 मिर्जापुर
3480 सोनभद्र
729 भदोही
देशी शराब की कीमत
1903460 जौनपुर
650364 गाजीपुर
520918 चंदौली
1360840 आजमगढ़
578760 मऊ
2368600 बलिया
1360788 मिर्जापुर
904800 सोनभद्र
189540 भदोही
अंग्रेजी शराब बरामद
38 जौनपुर
2185 गाजीपुर
567 चंदौली
329 मऊ
2803 बलिया
8433 मिर्जापुर
71 सोनभद्र
103 भदोही
अंगे्रेजी शराब की कीमत
21879 जौनपुर
1278038 गाजीपुर
548809 चंदौली
192465 मऊ
1639661 बलिया
4933574 मिर्जापुर
41243 सोनभद्र
60255 भदोही