वाराणसी (ब्यूरो)टूरिस्ट ठगी का शिकार न हों, इसके लिए शहर में टूरिस्ट हेल्प सेंटर बनाया जाएगायह हेल्प सेंटर जहां जरूरत होगी वहां पर बनाए जाएंगेखासकर घाट किनारे जहां टूरिस्टों की संख्या अधिक होती है, वहां के भी कुछ एरिया को फोकस किया जाएगाहेल्प सेंटर में टूरिस्ट अपनी समस्याओं को रख सकेंगेटूरिज्म स्पॉट के बारे में जानकारी भी ले सकेंगे.

काशी में टूरिस्ट फ्लो

काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद काशी में टूरिस्टों की संख्या जबरदस्त इजाफा हुआ हैसावन माह में डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कियाइसके बाद भी लगातार टूरिस्टों का आना जारी हैइनके साथ ठगी की घटना हो रही है इसके लिए इनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी डिपार्टमेंट की होती है.

गली-मुहल्लों में खुले लॉज, होटल

टूरिस्टों की संख्या बढऩे पर गली-मुहल्लों में धड़ाधड़ लॉज और होटल खुल गएइसके चलते टूरिस्टों के साथ और अधिक ठगी के मामले बढ़ गए हैंअगर इन पर प्रॉपर तरीके से मॉनीटरिंग की जाए तो टूरिस्टों के साथ ठगी के मामले पर अंकुश लग सकेइसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट को महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाना चाहिए ताकि लेडीज टूरिस्ट अपनी समस्याओं को रख सकें

सैलानियों की सुरक्षा

सैलानियों की सुरक्षा के लिए अभी हाल ही में चौक में द्विभाषीय काउंटर बनाया गया हैहालांकि इसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता हैपुलिस डिपार्टमेंट ने टूरिस्टों की सहूलियत के लिए ही काउंटर बनाया हैइस काउंटर किसी भी टूरिस्ट के साथ ठगी का केस होता है तो अपनी समस्याओं को वहां पर दर्ज करा सकता हैटूरिस्टों की सेवा के लिए काउंटर को खोला गया है.

सहूलियत को गंभीर डिपाटमेंट

टूरिस्टों की सहूलियत के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट काफी कार्य कर रहा हैदेश ही नहीं विदेश से भी जो टूरिस्ट आते हैं उनको शहर साफ-सुथरा और भव्य दिखे, इसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट काफी कार्य कर रहा हैपावन पथ के साथ ही घाटों को निखारने और सजाने का कार्य किया जा रहा हैटूरिस्टों की सुविधा को लेकर डिपार्टमेंट काफी गंभीर हैनमोघाट, आदिकेशव घाट को निखारा जा रहा हैवहां पर भी हेल्प सेंटर बनाने की योजना है.

पब्लिक एडे्रस सिस्टम की जरूरत

काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम का कहना है कि टूरिस्टों की सुविधा के लिए गोदौलिया चौराहे पर पब्लिक एडे्रस सिस्टम को बनाया गया है लेकिन जिस प्रकार काशी में टूरिस्टों की संख्या में इजाफा हुआ इसको देखते हुए दस से अधिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जरूरत हैकई ऐसे टूरिस्ट हैं जो अपनी समस्याओं को नहीं रख पाते क्योंकि उनको कहीं पर कोई काउंटर ही नहीं दिखताहां अगर कोई समस्या आती है तो उसका निस्तारण तुरंत किया जाता है.

टूरिस्टों की सहूलियत के लिए हेल्प सेंटर बनाने की योजना हैइसके लिए यूपी टूरिज्म से बैठकर प्लानिंग की जाएगीइस हेल्प सेंटर पर टूरिस्ट अपनी समस्याओं को रख सकते हैटूरिस्टों के लिए शहर में बहुत सारे डेवलपमेंट के कार्य किए जा रहे है.

अमित गुप्ता, पर्यटन अधिकारी

टूरिस्टों की सहूलियत के लिए पिंक बूथ बनना चाहिएइसके अलावा खोया पाया केन्द्र भी बनने चाहिएजितना अधिक सेंटर बनेंगे टूरिस्टों को उतना ही फायदा होगा.

आरएस गौतम, डीसीपी काशी जोन

मूल काशी के लोग ठगी नहीं करतेआने वाला टूरिस्ट बाबा का आशीर्वाद लेता और काशी को भी मानता हैऊंचे दामों पर सामान नहीं बेचना चाहिए.

संजीव सिंह बिल्लू, अध्यक्ष्,ा वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल

टूरिस्टों के साथ जो ठगी हो रही है, ऐसा लोगों को नहीं करना चाहिएदस रुपए का रुद्राक्ष का माला सौ रुपए में बेच दे रहे हंै.

जितेन्द्र लालवानी, उपाध्यक्ष, वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल

विश्वनाथ धाम में टिकट के नाम पर भी श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी होती हैबाबा के दरबार में ऐसा नहीं होना चाहिए.

मनोज दूबे, उपाध्यक्ष, वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल

सैलानियों की सहूलियत के लिए हर घाट पर हेल्प सेंटर होना चाहिएटूरिज्म डिपार्टमेंट को सेंटर बनवाना चाहिए जिससे ठगी पर रोक लग सके.

राकेश मिड्ढा, उपाध्यक्ष, वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल