वाराणसी (ब्यूरो)ठंड में भी नगर निगम के साधारण अधिवेशन (सदन की बैठक) का माहौल गर्म रहाबैठक शुरू होते ही शिवाला वार्ड के पार्षद राजेश यादव चल्लू ने सफाई अभियान की पोल खोलते हुए टाउनहाल परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जमी धूल की परत की बात उठाईपार्षदों ने पिछले तीन साल से जलालीपुरा में मेन सीवर लाइन की सफाई न होने और घसियारी टोला वार्ड में दूषित पेयजल आपूर्ति के मुद्दे को लेकर शोर-शराबा शुरू कर दियाइस दौरान घसियारी टोला के पार्षद बबलू शाह ने सदन में गंदे पानी की बोतल भी लहराई

कई समस्याओं को उठाया

मैदागिन स्थित टाउनहाल भवन में गुरुवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सदन की हुई बैठक में नगर निगम अधिनियम की धारा 91 (2) के तहत पार्षदों ने सफाई, अलाव, सीवर सफाई व दूषित पेयजल की आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं को उठायाराजेश यादव चल्लू ने निगम के अधिकारियों पर 14 से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाने के संबंध में शासन का पत्र दबा लेने का आरोप लगायाकहा, चिराग तले अंधेरा हैटाउनहाल में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर ही सूखे पत्ते लटक रहे हैंपार्षद श्याम आसरे मौर्य के आरोप पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाएनपी ङ्क्षसह ने सदन को बताया कि सफाई अभियान का पत्र 15 जनवरी को जारी हुआ थावहीं, निगम को 17 जनवरी को मिला है

तीन साल से सीवर सफाई नहीं

इसी प्रकार वार्ड नंबर 63 की पार्षद शबाना अंसारी ने जलालीपुरा में तीन साल से सीवर सफाई न होने की बात सदन में रखीकहा, इसके चलते सीवर ओवरफ्लो कर रहा हैपार्षद बबलू शाह ने गंगानगर कालोनी व घसियारी टोला में दूषित पेयजल की आपूर्ति का मुद्दा उठायाइस पर जलकल के महाप्रबंधक विजय नारायण मौर्य ने बताया कि शहर की 57 पानी की टंकियों में 48 की सफाई कराई जा चुकी हैशेष टंकियों की सफाई 31 मार्च तक कराने का लक्ष्य हैसीवर सफाई के संबंध जलकल के अधिशासी अभियंता ओपी ङ्क्षसह ने कहा कि इसके लिए टेंडर किया गया हैइसी प्रकार अलाव को लेकर भी पार्षदों ने निगम के अधिकारियों को घेराकहा, अलाव के लिए शहर में 172 प्लाइंट बनाए गए हैंवहीं, तमाम स्थानों पर अलाव नहीं जल रहा है, जहां जल रहा है, वहां भी नाममात्र की लकड़ी है

सीवर व पानी की पाइप के बाद सड़क बनाने का प्रस्ताव

नवशहरी वार्डों में सड़क से पहले सीवर व पानी की मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन ने सदन को बताया कि महापौर के निर्देश पर सड़क बनवाने से पहले सीवर व पानी की पाइप लाइन बिछाने तथा एसटीपी बनवाने की योजना हैइसके लिए मुख्यमंत्री नवसृजित योजना, अमृत योजना कार्य भी कराया जा रहा हैवहीं इसका प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया हैइस दौरान महापौर ने बताया कि सीवर, पेयजल तथा एसटीपी के लिए जलनिगम भी प्रस्ताव बना रही है.

नौकरी नहीं, काशी में करें सेवा

मूलभूत समस्याओं को लेकर पार्षदों के मुखर होने पर भाजपा पार्षद दल नेता नरङ्क्षसह दास भी उनके समर्थन में आ गएकहा, कोई भी पार्षद किसी राग-द्वेष से कोई मुद्दा नहीं उठा रहापार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं से जूझ रहेहैंडपंप रिबोर नहीं हो रहा हैकुआं की सफाई नहीं हो रही हैसदन के आदेश के बाद भी जोनल कार्यालयों में छोटे-छोटे मरम्मत के लिए अब तक सीमेंट, बालू व मित्री लेबर की व्यवस्था नहीं की गई हैउल्टे अभियंत्रण विभाग के कर्मचारियों को रैन बसेरा में ड्यूटी लगा दी गई हैअब तक के सभी प्रयास शून्य हैउन्होंने अधिकारियों ने काशी में नौकरी नहीं सेवा करने का भी सुझाव दिया

महापौर बोले- अधिकारी सोचें, वेतन के सापेक्ष कितना करते हैं कार्य

इस दौरान पार्षदों ने अब तक परिचय पत्र, डायरी न छपने का भी मुद्दा उठायाइस पर महापौर के भी तेवर तल्ख हो गएकहा, बड़े शर्म की बात है निगम के अधिकारी सोचें कि उन्हें जितना वेतन मिलता है, क्या उतना कार्य करते हैंउन्होंने समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द न होने पर अधिनियम के तहत संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

उद्यान अधीक्षक को सदन की बैठक से किया बाहर

इधर बैठक में जन समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा चल रही थीवहीं, दूसरी ओर उद्यान अधीक्षक कृपा शंकर पांडेय मोबाइल में व्यस्त थेइसे देखते हुए महापौर उन्हें सदन की बैठक से तत्काल बाहर कर दियाइसी प्रकार जलकल के महाप्रबंधक को बाहर जाकर फोन से बात करने के बाद बैठक में बैठने का निर्देश दिया.

प्रतिमा की हुई सफाई

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जमे धूल की बात सदन में उठने के बाद कर्मचारियों ने आनन-फाइन में प्रतिमा की सफाई की.