वाराणसी (ब्यूरो)पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले बीएचयू के एसएस हॉस्पिटल को स्वास्थ्य सुविधा की रीढ़ माना जाता हैऐसा कोई मर्ज नहीं है जिसका इलाज यहां न होता हो, लेकिन इस हॉस्पिटल में कुछ ऐसा विवाद चल रहा है जिससे दिल के मरीजों का दर्द कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा हैबीएचयू में दो विभाग के आपसी तनाव का खामियाजा यहां इलाज के लिए आने वाले कार्डियक यानि दिल के रोगियों को उठाना पड़ रहा हैबीएचयू को सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में कुल 90 बेड कार्डियक को दिए गए हैं, लेकिन सिर्फ 49 बेड ही मरीजों को मिल पा रहे हैं। 41 बेड पर अभी भी डिजिटल लॉक लगे हैंबेड न मिलने से यहां आने वाले मरीजों को लौटकर वापस प्राइवेट हॉस्पिटल में जाना पड़ रहा है, जहां उनका भरपूर शोषण हो रहा है

डेली 500 दिल के मरीज

बता दें कि यहां डेली यहां करीब 500 दिल के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैंकार्डियक डिपार्टमेंट के आंकड़ों की माने तो पिछले दो साल में यहां आने वाले 35 हजार से ज्यादा मरीजों को बेड नहीं मिला हैइससे इसमें तीन हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के अभाव में मौत हो गईइन सब के बाद भी बीएचयू प्रबंधन और जिम्मेदारों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

और वीसी चुप हैं

हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोओमशंकर इन सब का जिम्मेदार बीएचयू के जिम्मेदार अफसरों को मान रहे हैंउनका कहना है कि एमएस की वजह से हृदय रोग विभाग में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैंएमएस द्वारा विभाग को बेड अलॉटमेंट नहीं किया जा रहा हैजहां विभाग को 150 बेडों की जरूरत थी, वहां पर सिर्फ 49 बेड ही सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में मिल रहे हैंकरीब 41 बेड ऐसे हैं, जिन्हें डिजिटल लॉक कर दिया गया हैयानी ये बेड हॉस्पिटल इनफार्मेशन सिस्टम में नहीं दिख रहे हैंइसके लेकर कई बार वीसी सुधीर जैन को लेटर लिखा गया है, लेकिन उनकी ओर से भी अब तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गईयहां बेड के अभाव में मरीजों की जान जा रही है और ये लोग कुछ नहीं कर रहे हैंसब चुप बैठे हैंइनकी मनमानी को देखते हुए उन्होंने 15 दिसंबर को पीएम मोदी को भी इस संबंध में लेटर लिखा है, लेकिन वहां से भी अब तक कोई जवाब नहीं आया है

100 बेड की जरूरत

प्रोओमशंकर ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के साथ छल हो रहा हैसेंट्रल गवर्नमेंट ने इस हॉस्पिटल में बेड की कमी दूर करने के लिए नए भवन का निर्माण करायाइसमें सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक एक विभाग है, जिसमें कॉर्डियोलॉजी का विभाग चल रहा हैइसमें हृदय विभाग को दो फ्लोर दिए गए थेयहां के अधिकारियों ने मिले हुए बेड्स पर कब्जा करना शुरू कर दियापुराने भवन में 49 बेड पहले से थेसाथ ही नए भवन में 100 बेड की और जरूरत थीवहीं उनका कहना है कि यहां पर बेड की कोई कमी नहीं हैये लापरवाही अस्पताल द्वारा की गई हैअगर मरीजों को बेड नहीं मिल रही तो इसके लिए जिम्मेदार वीसी, आईएमएस डायरेक्टर और एमएस हैस्पेशलिटी ब्लॉक में मरीजों के लिए उपलब्ध बेड को कंप्यूटर सिस्टम के जरिए डिजिटल लॉक किया गया हैयह बेड सामान्य रूप से पड़े तो हैं, लेकिन इन बेडों के साथ अटैच उपकरण किसी भी रुप से कार्यरत नहीं हैजिस वजह से यह बेड मरीजों के लिए वर्तमान समय में किसी प्रकार से सहायक नहीं है

चार गुना बढ़ी दिल के मरीजों की संख्या

प्रोओमशंकर का कहना है कि हृदय रोग विभाग में अगर 150 बेड होते तो यहां आने वाले मरीजों का इलाज हो सकता था, और किसी की जान भी नहीं जातीअभी सिर्फ 49 बेड ही हैैं, 41 पर डिजिटल लॉक हैउनका कहना है कि दिल की बीमारी से आज हजारों लोगों की मौत हो रही हैइसमें मरने वालों की आयु 50 साल से कम की हैवहीं 40 साल से कम आयु वर्ग का हर तीसरा मरीज हार्ट अटैक की समस्या से जूझ रहा हैआज से डेढ़ दशक पहले पूर्वांचल, बिहार और आस-पास के जिलों में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा नहीं थीउस समय बीएचयू में तीन ओपीडी हुआ करती थीओपीडी में लगभग 30 मरीज दिल की बीमारी के आते थेआज डेली ओपीडी चलती है और किसी में भी 300 से 400 से कम संख्या में मरीज नहीं आते हैंआज मरीजों की संख्या चार गुना से अधिक हो गई है.

पीएम ने दी थी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक

प्रोओम शंकर का कहना है कि पीएम मोदी बीएचयू को एम्स फैसिलिटी अस्पताल बनाना चाहते हैंयहां लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए दो साल पहले पीएम ने विभाग की मांग पर बीएचयू को सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की सौगात दी थीइस ब्लॉक में दो फ्लोर कार्डियक के लिए रिजर्व कर दिया गया, जिसमें 41 बेड मरीजों के लिए थेबेडों का मामला प्रधानमंत्री को पता चला थाउन्होंने इसकी जांच के लिए जिलाधिकारी और सीएमओ को निर्देशित किया थाइस मामले में जांच के बाद मुझे दोषी ठहराया गया हैउनका कहना है कि शिकायत के बाद जांच की जिम्मेदारी भी उन्हीं को सौंपी गई, जो सिस्टम को कोलैप्स कर रहे हैंवे लोग मंत्रालय को गलत इंफॉरमेंशन देकर खुद को पाक साफ बनाए रख रहे हैंइस संबंध में एसएस हॉस्पिटल बीएचयू के एमएस डॉकेके गुप्ता से लगातार दो दिन से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा, लेकिन वे सरकारी फोन उठाना उचित नहीं समझ रहे.

बेड होने के बाद भी डिजिटल लॉक के चलते बेड न मिलने से यहां दिल का इलाज कराने के लिए आने वाले 35 हजार से ज्यादा मरीजों को परेशान होना पड़ा हैसीधे तौर पर कहें तो इन्हें इलाज मिला ही नहींइसके चलते तीन हजार से ज्यादा मरीजों की जान भी चली गई, इन सब के बाद भी यहां के जिम्मेदारों को न कोई फर्क पड़ रहाइसके बाद पिछले माह पीएम मोदी को भी इस मामले में लेटर लिखा है, लेकिन अभी तक रिप्लाई नहीं आयाअगर जल्द बेड का लॉक नहीं खुला तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे, तब बीएचयू से लेकर मंत्रालय तक को मरीजों के हित में फैसला लेना ही होगा.

प्रोओमशंकर, कार्डियोलॉजिस्ट व हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष, एसएस हॉस्पिटल, बीएचयू