वाराणसी (ब्यूरो)शिक्षा के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में प्रख्यात बीएचयू के सर सुंदरलाल (एसएस) हॉस्पिटल ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली हैअब यहां दिल के सुराख का इलाज भी आसानी से हो जाएगायहां ऐसे मरीजों को जटिल ऑपरेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगीइस हॉस्पिटल में पहली बार बिना चीड़-फाड़ किए ही मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी (एमआईसीएस) की गई हैसामान्य भाषा में इसे केय कार्डियक सर्जरी भी कहते हैंहॉस्पिटल के कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी विभाग (सीटीवीएस) में इसी टेक्निक से 25 साल की महिला का सफल ऑपरेशन किया गया हैडॉक्टर्स का कहना है कि दिल की बीमारी से जुड़े ट्रीटमेंट में यह बड़ा स्टेप हैइससे अब यहां कम समय है इस तरह के ज्यादा मरीजों का इलाज हो सकेगा.

पहली बार इस विधि से इलाज

बीएचयू के डॉक्टर्स का दावा है कि इस विधि से बीएचयू में पहली बार इलाज हुआ हैमरीज के दिल में एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट यानी कि दिल की दीवारों में सुराख जैसा था, जिसे सर्जरी द्वारा बचाना थाइस इलाज में मरीजों की छाती की हड्डी को काटे बिना ही सर्जरी कर दी गईमहिला की छाती पर एक मामूली सा चीरा लगाया गया हैसर्जरी के दौरान मरीज को न तो ज्यादा दर्द हुआ और न ही बाद में उसे किसी दर्द का एहसास हुआआमतौर पर ऐसे मरीज के छाती को काटकर ऑपरेशन किया जाता है, जिसे ठीक होने में काफी वक्त लग जाता हैइसके साथ ही मरीज को काफी समय तक दर्द भी झेलना पड़ता है और उसे रिकवर होने में 4 से 6 सप्ताह का समय लग जाता है

7 से 10 दिन में मरीज होगा स्वस्थ

सीटीवीएस के डॉक्टर प्रोअरविंद पांडेय और डॉनरेंद्र नाथ सहित 8 सर्जनों और नर्सिंग की टीम ने मरीज का इलाज किया हैउन्होंने बताया कि इस सर्जरी के बाद मरीज की सेहत में सुधार हो रहा है और जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगीबताया कि इस मेथर्ड से सर्जरी करना अन्य ट्रेडिशनल सर्जरियों से कम पेनफुल होता हैडॉअरविंद पांडे ने कहा कि सर्जरी के 7 से 10 दिनों के अंदर मरीज अपनी सामान्य दिनचर्या को फिर से शुरू कर सकेगीअगर वह चाहें तो एक महीने का भी ब्रेक ले सकती हैं.

कम समय में ज्यादा मरीजों का होगा इलाज

प्रोअरविंद पांडेय ने बताया कि इस टेक्निक के साथ सर्जरी करने से कम समय में ज्यादा मरीजों का इलाज हो सकेगाबीएचयू का एसएस हॉस्पिटल अब बनारस का एकमात्र ऐसा सरकारी अस्पताल बन गया है जहां यह सुविधा इस तरह के मरीजों को मिलेगीउन्होंने बताया कि यह हॉस्पिटल देश के इस हिस्से में एक बड़ी आबादी की जरूरतों को पूरा करता हैयहां सीएबीजी, वाल्व सर्जरी, रेडो ओपन हार्ट सर्जरी, आरट्री की सर्जरी, जन्मजात कार्डियक सर्जरी और वैस्कुलर सर्जरी सहित ओपन हार्ट सर्जरी नियमित रूप से की जाती हैंविभाग बहुत जल्द एमआईसीएस वाल्व सर्जरी और एमआईएस सीएबीजी (कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी) भी करेगाइसके लिए योजना बनाई जा रही है

इलाज के दौरान ये लोग थे शामिल

महिला के इलाज के दौरान एनेस्थीसिया विभाग के प्रोआरबी सिंह, डॉस्मिता, डॉशेखर, परफ्यूजनिस्ट दिनेश मैती के अलावा नर्सिंग टीम के सदस्य विकास, सुतापा और चितरंजन व सर्जिकल टीम थी.