-हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव 27 को, नामांकन कल
-कैंपस में पोस्टर व स्टीकर पाए जाने पर नामांकन कैंसिल करने की दी गयी वार्निग
VARANASI
हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में 27 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ इलेक्शन को लेकर कैंपस में गहमागहमी बढ़ गई है। नामांकन पत्रों का वितरण 16 दिसंबर को दोपहर 12 से दो बजे तक किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ। विजय कुमार राय ने बताया कि छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री व पांच संकाय प्रतिनिधियों के लिए नामांकन 17 दिसंबर को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक किए जा सकते हैं। वहीं मुख्य नियंता डॉ। अमित कुमार जायसवाल ने छात्रनेताओं का परिसर में पोस्टर व स्टीकर पाए जाने पर संबंधित छात्रों का नामांकन पत्र निरस्त करने की चेतावनी दी है।
वैध कैंडीडेट्स की लिस्ट 18 को
नामांकन पत्र जमा करते समय कैंडीडेट, प्रस्तावक व अनुमोदकों को आई कार्ड के साथ फीस रसीद भी अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। नामांकन पत्रों की जांच कर वैध प्रत्याशियों की सूची 18 दिसंबर को की जाएगी। नाम वापसी के लिए 19 दिसंबर सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
सपा युवा प्रकोष्ठ का पैनल घोषित
छात्रसंघ चुनाव के लिए समाजवादी युवा प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को अपना पैनल घोषित कर दिया। युवजन सभा के प्रदेश सचिव अमित यादव व लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव तनुज पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार चौबे उपाध्यक्ष पद पर निशांत श्रीवास्तव महामंत्री पद पर सूरज पटेल पुस्तकालय मंत्री पद पर विशाल कन्नौजिया को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।