वाराणसी (ब्यूरो)हरहुआ वाजिदपुर में पशु आश्रय केंद्र चलाने वाली चंदूआ छित्तूपुर निवासी हिमांशी पाठक अपने दाई सीता देवी के मारपीट मामले में एक सप्ताह पूर्व हरहुआ पुलिस चौकी पर अपने सहकर्मी के साथ केस दर्ज कराने गई थींआरोप है कि चौकी प्रभारी शिवानंद सिसौदिया ने केस दर्ज न करते हुए मारपीट व अपशब्द कहकर भगा दियाअभद्रता के ऐसे मामले अक्सर सामने आते हैं, लेकिन पुलिसिया खौफ और फर्जी मुकदमे से बचने के लिए शिकायतकर्ता मौन हो जाता हैअभी कुछ दिन पहले शिवपुर में इंस्पेक्टर की दादागीरी से नाराज पब्लिक ने प्रदर्शन किया थारंगभरी एकादशी पर विश्वनाथ धाम में एडीसीपी (सुरक्षा) वीरेंद्र कुमार ने करवेज के लिए पहुंचे पत्रकारों से काफी अभद्रता की थीपुलिसकर्मियों के दुव्र्यवहार की लगातार शिकायत मिलने पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वर्दी की छवि धूमिल करने वाले 122 पुलिसकर्मियों को नोटिस देकर सुधार की अपेक्षा की गई थी

अच्छे व्यवहार पर जोर

वाराणसी में बतौर पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेने के बाद सबसे पहले आईपीएस मोहित अग्रवाल ने पब्लिक-पुलिस के बीच बेहतर कम्युनिकेशन पर जोर दियासाथ ही थाना और पुलिस चौकी पर आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार का पाठ पढ़ाया, लेकिन मुजफ्फरनगर में 18 मार्च को वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र की सिपाही ने गोली मारकर हत्या कर दी थीइसका पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन ने संज्ञान लिया और महकमे वर्दी की छवि धूमिल करने वाले 122 कर्मियों की पहचान की थी

बर्खास्तगी की चेतावनी

वर्दी की छवि धूमिल करने वाले 122 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी की गई हैपद और नाम से जारी नोटिस में अलग-अलग पुलिसकर्मियों को उनकी कमियां बताते हुए सुधार की अपेक्षा की गई हैयह भी बताया गया है कि गोपनीय टीम आपकी बदस्तूर निगरानी कर रही हैगोपनीय टीम बहुत जल्द ही दूसरी रिपोर्ट जारी करेगी, जिसमें सुधार न होने क्रमवार शुरू हुई कार्रवाई बर्खास्तगी तक पहुंचेगीफॉलोवर से इंस्पेक्टर तक की बदस्तूर निगरानी से पुलिस कर्मचारियों ने अपने आचरण और व्यवहार पर स्वत: मंथन करना शुरू कर दिया है

पुलिसकर्मियों पर ये आरोप

- शराब, गैरहाजिर और दुव्र्यवहार में 7 एसआई, 11 मुख्य आरक्षी और 11 आरक्षी.

- भ्रष्टाचार में 1 इंस्पेक्टर, 7 एसआई, 4 मुख्य आरक्षी और 18 आरक्षी

- आदतन गैरहाजिर में 1 इंस्पेक्टर, 1 एसआई, 12 मुख्य आरक्षी, 43 आरक्षी और 2 चतुर्थश्रेणी के कर्मचारी.

- जनता से दुव्र्यवहार करने वाले 2 मुख्य आरक्षी और 2 आरक्षी

कठघरे में इतने पुलिसकर्मी

-02 इंस्पेक्टर

-15 दरोगा

-29 मुख्य आरक्षी

-73 आरक्षी

-03 फॉलोवर (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी)

इंस्पेक्टर की दबंगई से नहीं लगा एबीसी केबल

शिवपुर क्षेत्र के विश्वनाथपुरी कालोनी नवलपुर में बिजली विभाग की ओर से विद्युत पोल गाडऩे के तीन महीने बाद भी एबीसी केबल नहीं दौड़ पा रहा हैकेबल नहीं दौडऩे की वजह विभागीय प्रक्रिया नहीं है, बल्कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की दबंगई हैपुलिस इंस्पेक्टर की दबंगई से नाराज कालोनीवासियों ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर विरोध करने के साथ ज्वाइंट सीपी डाके एजिलरसन से शिकायत कीउन्होंने शिवपुर थाना प्रभारी को तत्काल मौके पर जाकर जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

एक ही थाने के 2 दरोगा और 1 इंस्पेक्टर हुए थे निलंबित

तत्कालीन पुलिस कमिश्नर एसतीश गणेश ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की एकमात्र महिला थाना प्रभारी चेतगंज को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया थाउनकी करतूत में शामिल थाने के सीनियर एसआई और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई हुई थीपिशाच मोचन निवासी मुकेश साहू उर्फ बल्लू ने 112 नंबर पर शिकायत की थीमुकेश के अनुसार, पिशाचमोचन इलाके में उन्होंने 70 लाख रुपए में जमीन का सट्टा कराया थाआरोप है कि थाना इंचार्ज संध्या सिंह ने विरोधी पक्ष से पैसा लेकर पीडि़त की जमीन पर कब्जा करवा रही हैंवहीं जब मौके पर डायल-112 की पुलिस आई तो उन्हें इंस्पेक्टर संध्या सिंह ने डांटकर भगा दियामहिला थानेदार की इस करतूत में लहुराबीर चौकी इंचार्ज अमित सिंह भी उनका सहयोग कर रहे थेइसके साथ ही चेतगंज थाने के एसएसआई ओम प्रकाश सिंह ने भी इस मामले में मुकेश का कोई सहयोग नहीं कियाउलटा मुकेश को ही चेतगंज थाने पर घंटों बैठाया गया और उन्हीं के पैसे से बना गेट भी उठाकर जबरन कब्जा कराई गई जमीन में लगा दिया गयामुकेश द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने एसीपी चेतगंज से जांच कराई तो पुलिसकर्मियों का कारनामा खुलकर सामने आ गया

मंगल से मारपीट करने वाला दरोगा को हटाया

पीएम के हाथों सम्मानित हो चुके स्वच्छता दूत डोमरी निवासी ट्रॉली चालक मंगल केवट से बदसलूकी करने वाले कालभैरव चौकी इंचार्ज सुरेंद्र यादव को लाइन हाजिर किया गया थामामले की जांच एसीपी कोतवाली को सौंपी गई थी

हरहुआ चौकी इंचार्ज के मामले की जांच चल रही हैहालांकि, पुलिस कमिश्नरेट ने पहले ही 122 पुलिसकर्मियों को सुधार का मौका दिया हैसुधार न होने तक इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां नहीं दी जाएंगीयह स्पष्ट होने पर कि अमुक पुलिसकर्मी नहीं सुधरेगा तो उसके बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

मोहित अग्रवाल, पुलिस आयुक्त