वाराणसी (ब्यूरो)काशी के घाटों पर मंगलवार की सुबह गंगा दशहरा पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ाभोर की पहली डुबकी से लेकर शाम की आरती तक हर-हर गंगे की गूंज रहीकिसी ने पूजा-अर्चना की तो किसी ने दुग्धाभिषेक कियाहजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा को चुनरी अर्पित की। 56 भोग के साथ ही भंडारे और प्रसाद का वितरण हुआरोड डायवर्जन के बावजूद घाट किनारे के इलाकों में सुबह से दोपहर तक जाम की स्थिति बनी रही.

अवतरण दिवस की धूम

बाबा विश्वनाथ की नगरी में मां गंगा के अवतरण दिवस की धूम रहीसुबह गंगा स्नान के बाद शाम को तमाम घाटों पर गंगा दशहरा के महापर्व को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिलाघाटों पर अलग अलग आयोजन हुएअस्सी से लेकर पंचगंगा घाट तक लोगों ने दस तरह के पापों से मुक्ति की कामना से डुबकी लगाई लेकिन महात्म्य अनुसार सर्वाधिक भीड़ दशाश्वमेध घाट पर रहीचौबेपुर में कैथी स्थित गंगा-गोमती संगम में लोगों ने स्नान ध्यान किया तो रामेश्वर में वरुणा में पुण्य की डुबकी लगाईइसके अलावा गंगा के अवतरण दिवस शाम तक अनुष्ठान चले

अर्पित की चुनरी, भजनों से अभिषेक

गंगोत्री सेवा समिति की ओर से दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का षोडशोपचार पूजन व 51 लीटर दूध से अभिषेक कर देश की सुख-समृद्धि की कामना की गईमां गंगा की अष्टधातु की प्रतिमा की फूलों से झांकी सजाई गई और चुनरी अर्पित की गईसमिति के संस्थापक अध्यक्ष पंकिशोरी रमण दुबे (बाबू महाराज) के संयोजन में महाआरती की गईमंत्री डादयाशंकर मिश्रा दयालु, रवींद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी विशिष्ट अतिथि थेगीतकार कन्हैया दुबे केडी के संयोजन में रवींद्र सिंह ज्योति, अमलेश शुक्ला, व्यास मौर्या, स्नेहा अवस्थी समेत कलाकारों ने सुर गंगा बहाई

गंगा स्वच्छता के संकल्पों संग महाआरती

गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छ काशी, स्वच्छ गंगा, स्वच्छ घाट के संकल्पों संग महाआरती की गईमैथिली ठाकुर ने सुर गंगा बहाईमुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक तिवारी, मंत्री डादयाशंकर मिश्र दयालु व रवींद्र जायसवाल, विधायक डानीलकंठ तिवारी, जिलाधिकारी स्वामी शिवानंद समेत श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन कियाबटुकों ने महाआरती कीसंस्थाध्यक्ष सुशान्त मिश्र ने स्वागत किया.