वाराणसी (ब्यूरो)मिथुन और संजय दत्त हेयर स्टाइल अब पुराने जमाने की बात हो चुकी हैमार्केट में अब अक्षय और विराट कट हेयर स्टाइल के यूथ दीवाने हैंवहीं गल्र्स, लेडीज में कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट की हेयर स्टाइल छायी हुई हैआपको यकीन नहीं तो जाकर ब्यूटी पार्लर और जेंटस पार्लर में देख सकते हैंबीते शहालग सीजन में किस तरह से यूथ ने हेयर स्टाइल और मेकअप पर रुपए खर्च किएइस फिल्ड के विशेषज्ञों की मानें तो हेयर स्टाइल का बिजनेस पिछले पांच सालों में 40 परसेंट ग्रोथ किया हैइस सीजन में अकेले इस सेक्टर ने दस करोड़ का कारोबार किया है

पांच हजार से दो लाख तक

खूबसूरत दिखने की चाहत में आज यूथ लाखों नहीं करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैंयही वजह है कि पांच साल पहले जहां ढूंढने पर भी ब्यूटी पार्लर नहीं मिलते थे, अब हर रोड हाईटेक सैलनू से पटा पड़ा हैकालोनी और गलियों में ब्यूटी पार्लर की होड़ लगी हैलेडीज हो चाहे जेंटस हर कोई मेकअप के लिए तैयार हैखासकर शादी विवाह का ओकेजन रहता है तो और भी डिमांड बढ़ जाती हैइन सबको देखते हुए सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों ने पैकेज बना रखा हैयह पैकेज 5 हजार रुपए से लेकर 2 लाख तक के हैयानि जैसा हेयर स्टाइल वैसा पैकेज.

टॉपर और पाम्पाडोर स्टाइल

खासकर यूथ में इस समय टापॅर, पॉम्पाडोर, क्विफ और लांग हेयर फेड हेयर स्टाइल सिर चढ़कर बोल रहा हैइन हेयर स्टाइल का रेट काफी महंगा हैकहीं 3 रुपए है तो कहीं 5 सौ रुपए हैइतना महंगा होने के बावजूद यूथ रुपए दे रहे हैयह हेयर स्टाइल खासकर ब्रांडेड सैलून वाले ज्यादा बना रहे हैयूथ भी छोटे सैलून में जाने की बजाय ब्रांडेड सैलून में जाकर हेयर स्टाइल को संवारना ज्यादा अच्छा समझ रहे है.

हाफ अप कर्ली और मेसी

इस बार के लगन में ज्यादातर महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में हाफ अप कर्ली, मेसी लो बन, स्कल्पटेड टवीस्टस, वेवी और ओपेन हेयर स्टाइल की डिमांड ज्यादा रहीइन हेयर स्टाइल के लिए महिलाओं ने 10-10 हजार रुपए खर्च किएयह हेयर स्टाइल महिलाओं में सिर चढ़कर बोल रहा हैसैलून हेयर स्टाइल के सुरेश कुमार का कहना है कि पहले जमाने में लोग हेयर कट करवाते थे, अब तो स्टाइल चल रहा हैअब हेयर स्टाइल का मतलब केवल बाल काटना या हेयर स्टाइल बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें अलग-अलग लुक देने के लिए कलरिंग, कंडिशनिंग, कर्ली करना भी है

हेयर स्टाइल हो या फिर मेकअप अब लोग दिल खोलकर खर्च करते हैसुंदर दिखने के लिए दो-दो घंटे तक ब्यूटी पार्लर में समय दे रहे है.

सुरेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष सैलून एसोसिएशन

पिछले पांच साल में पार्लर का बिजनेस में 40 से 50 परसेंट का उछाल आया हैअब 12 साल का बच्चा भी हेयर स्टाइल बनवा रहा है.

अनूप शर्मा, सैलून संचालक

इस लगन में महिलाओं ने 1-1 लाख के पैकेज लेकर मेकअप हेयर स्टाइल बनवायी हैयह बिजनेस अब काफी बड़ा हो चुका है.

सलाउद्दीन, पूर्व मंत्री, सैलून एसोसिएशन

शहर में काफी तेजी से ब्रांडेड सैलून के शोरुम में खुले हैइस समय 20 से अधिक ब्रांडेड कंपनियों की फ्रेंचाइजी शहर में है.

विमलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष, सैलून एसोसिएशन