वाराणसी (ब्यूरो)भोले की नगरी में संडे को फन, फिटनेस, स्मार्टनेस, और हाई जोश का संगम नजर आयामौका था पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में को-प्रजेंट्स फ्यूरो एंड आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचल फंड दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हेल्थॉन इवेंट काफ्लैग ऑफ का समय तो सुबह सात बजे था, लेकिन ग्राउंड में भोर के चार बजे से ही मस्ती शुरू हो गई थीकिसी को बिब चाहिए थी तो कोई उसे सीने पर लगाकर ग्राउंड में दौड़ शुरू होने से पहले की तैयारी में उछलता-कूदता नजर आ रहा थाआखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ और सुबह 7.15 बजे फ्लैग ऑफ होते ही भोले के अड़भंगी जोश और जुनून के साथ निकल पड़े देश की सांस्कृतिक राजधानी को फन एंड फिटनेस का संदेश देने के लिए.

तब और बढ़ा जोश

बनारसियों का जोश तब और बढ़ गया था जब इनके बीच एडिशनल पुलिस कमिश्नर शिवासिम्पी चनप्पा और कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर गौरव दीक्षित भी पांच किमी रेस में पार्टिसिपेंट्स के बीच खड़े नजर आएचार अलग-अलग कैटेगरी (2, 5, 10 और 21 किलोमीटर) में आयोजित हाफ मैराथन को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉके एजिलरसन, कमांडेंट 11 एनडीआरएफ मनोज कुमार शर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर शिवासिम्पी चनप्पा, आईपीएस नीतू, इंडियन बास्केटबॉल कैप्टन विशेष भृगुवंशी, जीएम गेल सुशील कुमार, कैंट डायरेक्टर गौरव दीक्षित, इंटरनेशनल एथलीट नीलू मिश्रा, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, सिविल डिफेंस के नीरज मिश्रा ने फ्लैग ऑफ कर रवाना कियाइस मौके पर दैनिक जागरण के जीएम डॉ अंकुर चड्ढा, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के चीफ जनरल मैनेजर पंकज पांडेय, रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह, वाराणसी के एडिटोरियल हेड मनोज वार्ष्णेय, मार्केटिंग हेड रमेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे

दोपहर तक छाई मस्ती

कैटेगरी रन के एंड प्वाइंट पर आने के बाद भी पार्टिसिपेंट्स का जोश हाई नजर आ रहा थाइसके बाद दोपहर तक पार्टिसिपेंट्स ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित कल्चरल इवेंट्स में आकर ताइक्वांडो, डांसिंग आदि का आनंद लियाहेल्थॉन में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स के चेहरों पर थकान का नामोनिशान नहीं थास्कूली बच्चे हों, महिलाएं हों, युवा श1ित हो या फिर सीनियर सिटीजंस, हर कोई फन के मूड में नजर आ रहा था.

तालियों से स्वागत

रूट पर जगह-जगह पार्टिसिपेंट्स का जोरदार स्वागत किया गयामॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जगह-जगह रुक कर पार्टिसिपेंट्स का हौसला बढ़ायापार्टिसिपेंट्स की सुरक्षा के लिए पुलिस और एंबुलेंस जगह-जगह तैनात रहीसभी प्वाइंट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया थाइसके साथ ही सभी रूट प्वाइंट्स पर पेयजल और एंबुलेंस आदि के भी इंतजाम रहे, जिससे पार्टिसिपेंट्स को कोई समस्या नहीं हुई.

मिला कैश प्राइज, तो खिले चेहरे

इवेंट के अंतिम चरण में विनर्स के नाम की घोषणा के साथ उन्हें कैश प्राइज और आकर्षक उपहार दिए गएकैश प्राइज और आकर्षक उपहार मिलने से पार्टिसिपेंट्स की चेहरे की खुशी दोगुनी हो गईसभी को मेडल प्रदान किए गएकैश अवार्ड और मेडल का वितरण डीसीपी काशी जोन आर.एस.गौतम, डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ए.केसिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा आदि ने किया.

ये रहे मौजूद

इस मौके पर फ्यूरो से राहुल विश्वकर्मा, विनय कुमार यादव एवं इंद्रेश, स्टोरिया फूड से रीजनल ट्रेड मार्केटिंग मैनेजर वेस्ट शिव मौर्या, हेल्थ ओके मल्टी-विटामिन टेबलेट से अरविंद और सरोज सिंह, सिटीकार्ट से अखिलेश मिश्र, प्रोलाइट से मनीष दुबे, राहुल पाठक, सोसाइटी टी से अखिल मिश्रा आदि भी मौजूद थे.

हेल्थ और फिटनेस तभी सही रहता है जब आप उसे लेकर अवेयर होंहालांकि बनारस के लोग सचेत रहते हैं, लेकिन दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने उन्हें एक मंच और मौका देकर उनका जोश और जुनून और बढ़ा दिया हैठंड के मौसम में भी सुबह-सुबह जुटी ये भीड़ बताती है कि बनारस के लोग हर वक्त और हर समय जोश में रहते हैंआयोजन के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बधाई.

डॉके एजिलरसन, ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस

जो फिट है वही हिट हैखुद को फिट और हेल्दी रखना बेहद जरूरी हैफिट रहेंगे तभी जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकेंगेदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने लोगों को जो ये मौका दिया है, उसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहूंगाइस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे लोग यह जान सकें कि खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए क्या करना है.

मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट 11 एनडीआरएफ

हेल्थ सबके लिए जरूरी हैजैसे ही हेल्थॉन के आयोजन की जानकारी मिली, मैंने इसमें स्वयं पार्टिसिपेट करने निर्णय ले लियासर्द मौसम होने के बावजूद बनारस के लोगों का जोश देखकर पता चला कि ये हेल्थ को लेकर कितने अवेयर हैंदैनिक जागरण आईनेक्स्ट को ऐसे आयोजन के लिए जबरदस्त बधाई.

शिवासिम्पी चेनप्पा, आईपीएस, एडिशनल पुलिस कमिश्नर

कोविड के बाद इस तरह के आयोजन में पहली बार शामिल हो रहा हूंयहां उमड़े लोगों को देखकर लगा कि बनारस बहुत एनर्जेटिक है, यहां के लोगों को बस मौका मिलने की देर हैइन्हें मंच और मौका मिले तो कुछ भी कर सकते हैंदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हमें भी इस आयोजन का सहभागी बनाया, इसके लिए बहुत-बहुत बधाई.

सुशील कुमार, जीएम गेल, वाराणसी

इस समय प्रधानमंत्री स्वयं फिट इंडिया का नारा दे रहे हैं और गांव-गांव से होनहारों को मौका व मंच प्रदान किया जा रहा हैइस तरह के आयोजन से हम कई लोगों का हौसला बढ़ाते हैंएथलिट को लगता है कि हम उन्हें मौका दे रहे हैं तो आम लोगों को लगता है कि हम उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित हैंदैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बहुत-बहुत बधाई.

गौरव दीक्षित, डायरेक्टर, कैंट रेलवे स्टेशन

इतनी भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्शाती है कि फिटनेस को लेकर बनारस के लोग कितने सजग हैंभागमभाग भरी जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना बेहद जरूरी हैअगर हम खुद को फिट रखने का प्रयास नहीं करेंगे तो भविष्य में तकलीफों का सामना करना पड़ सकता हैहेल्थॉन का आयोजन करने वाला दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बधाई का पात्र है.

नीतू, आईपीएस, एसीपी चेतगंज

स्पोर्ट्स एक्टिविटी के माध्यम से खुद को फिट रखा जा सकता हैखुद को फिट रखने के लिए डेली एक्सरसाइज बहुत जरूरी हैअगर आप डेली रनिंग करते हैं तो यह भी एक्सरसाइज का एक बेहतर मोड हैमेरा यही सुझाव है कि खुद को फिट रखें और स्पोर्ट्स एक्टिविटी से कनेक्ट रखेंअगर आप हेल्दी रहेंगे तो बीमारियां आपसे कोसों दूर रहेंगी.

विशेष भृगुवंशी, कैप्टन, इंडियन बास्केटबॉल

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को इस इवेंट के लिए बहुत-बहुत बधाईइस आयोजन की खास बात ये है कि इसमें बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक दौड़ते नजर आ रहे हैंहेल्थॉन में जितने भी पार्टिसिपेंट्स आए हैं, उन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि अब लोग खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए जागरूक हो रहे हैं.

नीलू मिश्रा, इंटरनेशनल एथलीट