- BHU gate के पास देशी शराब ठेके के सामने की घटना, मदद के लिए करीब आया युवक मोबाइल झपट कर भाग निकला
क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ
बीएचयू गेट के पास लंका-सामने घाट रोड स्थित देशी शराब ठेके के सामने सोमवार की देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने अधिवक्ता रवींद्र कुमार खत्री उर्फ मुन्ना खत्री की स्कार्पियो गाड़ी को पर गोलियां चलाई। ये संयोग ही था कि जानलेवा हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। स्कार्पियो से नीचे उतर कर अधिवक्ता ने शोर मचाया तो पास खड़ा एक युवक मदद करने को आगे आया और उनका मोबाइल झपट कर भाग निकला। घटना के संबंध में लंका थाने में तहरीर दी गई है। वहीं लंका एसओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गाड़ी के सामने के शीशे पर पत्थर फेंके जाने की बात सामने आई है।
नहीं है कोई रंजिश
साकेत नगर निवासी अधिवक्ता रवींद्र कुमार खत्री ने बताया कि वह परिवार के साथ अपने परिचितों के यहां सामने घाट क्षेत्र में होली मिलने गए थे। वापसी में देशी शराब ठेके के सामने पहुंचे ही थे कि लंका की तरफ से बाइक से आए दो बदमाशों ने चालक की सीट के सामने से फायरिंग की। संयोग अच्छा था कि गोली चालक बुलबुल को नहीं लगी। इसके बाद दोनों बदमाश सामने घाट की तरफ भाग निकले। घटना से कार में सवार महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं। क्00 नंबर पर दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पीआरवी पहुंची और अधिवक्ता को लंका थाने ले गई। अधिवक्ता ने बताया कि घटना के बाद उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। तहरीर तो लंका पुलिस ने ले ली है लेकिन जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई। अधिवक्ता ने किसी रंजिश से इनकार किया है।