वाराणसी (ब्यूरो)। काशी-तमिल समागम के आयोजन में शामिल हुए तमिल मेहमान शुक्रवार को शिव की नगरी काशी से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे। वहां पर सभी का मान सम्मान के साथ स्वागत किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। काशी के बाद अयोध्या में मेहमानवाजी से तमिल मेहमान गदगद हो गए।
जन्म भूमि में दर्शन
नमो घाट में आयोजित काशी-तमिल संगमम में शामिल होने के बाद शुक्रवार सुबह सभी डेलिगेट्स अयोध्या भ्रमण पर निकल गए। यहां पहुंचते ही उन्होंने अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि में दर्शन पूजन किया। इसके आलावा निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर का अवलोकन किया। डेलिगेट्स में शामिल अध्यापकों ने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की पहल की देन है, जो आज हम अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के भव्य मंदिर को देख सके हमने प्रभु राम लला का दर्शन पूजन किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या काफी बदल गई हैं। भव्यता और दिव्यता भी बढ़ गया है।
पहुंचे हनुमानगढ़ी मंदिर
राम मंदिर दर्शन पूजन करने के बाद युवाओं का दल हनुमान गढ़ी पहुंचा। जहां उन्होंने पवनपुत्र हनुमान का दर्शन पूजन किया। हनुमान मंदिर में कुछ युवाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्हें मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। हनुमान गढ़ी दर्शन पूजन के बाद सभी युवाओं को अयोध्या के प्रमुख कुछ मंदिर का भ्रमण कराते हुए वहां की जानकारी दी गई। यात्रा के अंत में युवाओं के दल को सरयू तट पे ले जाया गया। जहां दीपोत्सव स्थान राम की पौड़ी और सरयू तट पर भ्रमण कराया गया। रामपैढ़ी पर सभी ने भ्रमण किया और वहां से अयोध्या के यादों के साथ पुन: काशी रवाना हो गए.