वाराणसी (ब्यूरो)दिल्ली, जयपुर, लखनऊ के बाद कानपुर में ई-मेल से भेजी गई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने बनारस के लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैंअभी तक पेरेंट्स बच्चों को सुबह स्कूल छोड़कर घर चले आते हैं और बेफ्रिक रहते हैैं, लेकिन इस घटना ने स्कूल प्रबंधन के साथ पेरेंट्स की चिंता बढ़ा दी हैइसको देखते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने शहर के कई स्कूलों की पड़ताल की तो क्लास रूम, स्कूल कैंपस से लेकर घर की चौखट तक हर स्टूडेंट्स में सेफ होने की गारंटी दिखीबच्चों की सेफ्टी को लेकर स्कूल प्रबंधन ने क्लास रूम से लेकर कैंपस के अंदर और बाहर तक चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैंजीपीएस से लैस बसों में पैनिक बटन और अटेनडेंट भी रहते हैंस्कूलों में स्थापित कंट्रोल रूम से लगातार बच्चों की निगरानी की जाती है.

सीन-1

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम सबसे पहले गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सनबीम वरुणा पहुंची, जहां गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पूछताछ के बाद इंट्री दी जा रही थीस्कूल में स्थापित कंट्रोल रूम से क्लास रूम से लेकर कैंपस की सभी जगहों पर नजर रखी जा रही थीकरीब आठ एलईडी स्क्रीन के जरिए कैंपस में लगे 641 कैमरे से पल-पल की जानकारी ली जा रही थीसभी कैमरों में 24 घंटे की रिकार्डिंग सिस्टम भी हैइसके अलावा जीपीएस के जरिए बसों की निगरानी हो रही थीबसों में पैनिक बटन भी लगा हैईआरपी सिस्टम से सभी विजिटर का रिकार्ड रखा जाता है.

सीन-2

वरुणा के बाद टीम कोइराजपुर स्थित संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल पहुंचीजहां गेट पर पूछताछ के बाद एड्रेस के साथ फोटो युक्त विजिटर कार्ड के साथ एंट्री दी जाती हैअंदर रिसेप्शन पर भी डिटेल लिया जाता हैइस स्कूल में भी बच्चों की सेफ्टी के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगे हैंस्कूल परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम से क्लास रूम के साथ पूरे कैम्पस की निगरानी की जा रही थीएक या दो घंटे के अंतराल पर डायरेक्टर वंदना सिंह और प्रिंसिपल नीलम सिंह भी कंट्रोल की विजिट करती रहती हैंजीपीएस के जरिए बसों की निगरानी हो रही थीबसों में पैनिक बटन भी लगा है.

सीन-3

कोइराजपुर के बाद टीम बाबतपुर सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल पहुंचीजहां गेट पर सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पूछताछ के बाद ही अंदर एंट्री मिलीअंदर जैसे-जैसे कदम बढ़ रहे थे, वे कैमरे में रिकार्ड हो रहे थेसीसीटीवी कैमरे की मदद से चप्पे-चप्पे की निगरानी कंट्रोल रूम से रही थीकरीब छह एलईडी स्क्रीन के जरिए कैम्पस में लगे 500 से अधिक कैमरे से पल-पल की जानकारी ली जा रही थीक्लास रूम की तरह बसों की मानीटरिंग कंट्रोल रूप से हो रही थीसाथ ही यह भी देखा जा रहा था कि घर पर पेरेंट्स की मौजूदगी में बच्चों को ड्राप किया गया है या नहीं.

बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं

स्कूल में प्रवेश करने से पहले स्कूल का गार्ड आपको चेक करेगाइसके बाद ही एट्रीं मिलेगीवह भी तब जब आप किसी स्टूडेंट के माता-पिता होंगेइसके साथ ही स्कूलों में हर जगह कैमरे लगे हुए हैंक्लास में पढ़ रहे बच्चों की सीसीटीवी से निगरानी की जाती हैसीबीएसई कोआर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि सीबीएसई स्कूल स्टूडेंट की सुरक्षा का खास ध्यान देता हैअन्य शहरों में बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई हैबाहर के किसी व्यक्ति को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

ये दी जा रही सुरक्षा

-स्कूलों के सभी क्लास में लगे हैैं कैमरे

-बाहरी व्यक्ति को नहीं दिया जा रहा प्रवेश

-स्कूलों की बस में भी लगे हैैं कैमरे, ड्राइवर पेरेंट्स को ही देंगे बच्चे

-नजदीकी थाने से संपर्क कर सुरक्षा बढ़ाने की अपील के साथ किया गया है सतर्क

-स्कूलों में स्टूडेंट की सुरक्षा के लिए जगह-जगह डायल 112 की दी गई है जानकारी

स्कूल के हर क्लास में कैमरे लगे हैं, जिससे हर चीज की निगरानी की जाती हैअन्य शहरों में बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

गुरमीत कौर, सीबीएसई, कॉआर्डिनेटर

स्कूल के सभी क्लास रूम के अलावा पूरे परिसर में कैमरे लगे हैैंकंट्रोल रूम से बसों की निगरानी होती हैड्रापिंग के समय ड्राइवर सिर्फ माता-पिता को ही बच्चे देते हैं.

सुधा सिंह, प्रिंसिपल, सेठ एमआर जयपुरिया बाबतपुर

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता हैकैमरे तो लगे ही हैं साथ ही किसी अंजान व्यक्ति को स्कूल में प्रवेश भी नहीं दिया जा रहा है.

नीलम सिंह, प्रिसिंपल, संत अतुलानंद स्कूल

बच्चों की सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस प्रतिबद्ध हैकानपुर में आए ईमेल की डिटेल देखी जा रही हैसिटी कमांड सेंटर समेत अन्य आधुनिक तकनीक से स्कूलों पर नजर रखी जा रही हैएलआईयू समेत सभी एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है.

मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर

इन शहरों में स्कूलों को उड़ाने की मिली धमकी

लखनऊ

कानपुर

दिल्ली

जयपुर

फैक्ट एंड फीगर

300-सीबीएसई स्कूल

11-आईसीएसई स्कूल

74120-सीबीएसई स्टूडेंट

30,000-आईसीएसई स्टूडेंट