पढ़ाई नए साल जनवरी 2018 से
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी व इससे एफिलिएटेड कॉलेजेज, डीएवी डिग्री कॉलेज, वसंता राजघाट, आर्य महिला और आरजीएससी-बरकछा में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) की पढ़ाई नए साल जनवरी 2018 से होने जा रही है। इस नए कोर्स के लिए विभागीय एवं फैकल्टी ऑफ स्टडीज से भी हरी झंडी मिल गई है। यह प्रस्ताव बीते गुरुवार को विद्वत परिषद के पास भेजा गया था। इस नए कोर्स के लिए संकाय में पांच यूनिट बनाई गई हैं, जिसमें एक यूनिट कस्टम से जुड़ी है। इसके लागू हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कर प्रणाली के बारे में हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

 

कोर्स में ये होगी पढ़ाई
जनरल जीएसटी, जीएसटी कितने प्रकार का है। स्टेट, सेंट्रल, जीएसटी की विशेषताएं, उसकी सीमाएं, रजिस्ट्रेशन, फाइलिंग, रिटर्न, टैक्स के पोजिशन, इसमें मिलने वाली छूट, जीएसटी के दायरे में कौन-कौन आता है, इसकी अवहेलना करने पर क्या दंड है, इसका भारत की अर्थ व्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा। कस्टम और जीएसटी के बीच संबंध आदि के बारे में पढ़ाई होगी।

 

चार सेक्शन में बांटा गया है कोर्स
संकाय प्रमुख प्रो। सीपी मल्ल बताते हैं कि जीएसटी कोर्सेज को चार सेक्शन में बांटा गया है। इस साल छठवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स इसका लाभ ले पाएंगे। इसको बी कॉम के सारे स्टूडेंट्स पढ़ेंगे। बताया कि इस नए सिलेबस के लिए शेड्यूल भी बन चुका है। इसे संबंधित कॉलेजों को भी भेज दिया गया है। इस विषय को चार टीचर्स पढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि इस नए कोर्स को 17 नवंबर को फैकल्टी बोर्ड आफ स्टडी से पास किया गया। इसके बाद बतौर चेयरमैन प्रो। मल्ल ने सात दिसंबर को इस प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल के लिए भेजा।