- शहर में जाम की वजहों व इसके निराकरण पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने किया परिचर्चा का आयोजन
- एसपी व सीओ ट्रैफिक ने दिलाया भरोसा, प्रयास है जारी जल्दी ही जाम से मिलेगी निजात
अपने शहर बनारस की सबसे बड़ी समस्या क्या है? निश्चित है आप कहेंगे शहर में लगने वाला ट्रैफिक जाम। लेकिन भरोसा रखिये इस जाम का झाम जल्द खत्म होगा। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं। ये हम नहीं बल्कि शुक्रवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ऑफिस में हुई परिचर्चा में मौजूद एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत और सीओ ट्रैफिक अर्जुन सिंह ने पब्लिक को भरोसा दिलाया। डीजे आई नेक्स्ट के जाम को लेकर चलाये गए अभियान जाम के जिम्मेदार के क्रम में आयोजित परिचर्चा में शहर के व्यापारी वर्ग के साथ आम आदमी, गृहणी और स्टूडेंट्स सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सबने जाम के जिम्मेदारों के बारे में तो बताया ही साथ में सुझाव भी दिया जिसे एसपी ट्रैफिक ने जल्द से जल्द लागू करने का आश्वासन दिया।
प्लान है तैयार
शहर में जाम समस्या हर किसी के लिए सिरदर्द है। यही वजह है कि शुक्रवार को हुई परिचर्चा में हर किसी ने अपनी इस परेशानी को खुलकर रखा। अलग-अलग इलाकों में लगने वाले जाम, इसकी वजहें, इनके लिए जिम्मेदारों को बताया तो ट्रैफिक एसपी से लोगों ने दो टूक सवाल भी किए। पूछा कि आपके पास इतनी लंबी चौड़ी टीम है। पुलिस प्रशासन है लेकिन पब्लिक क्यों जाम में फंसी हुई है। पब्लिक के हर तीखे सवालों पर अधिकारियों ने एक-एक कर जवाब दिया। साथ ही उन्होंने ये भरोसा दिलाया कि तमाम परेशानियों के बाद भी आने वाले वक्त में बनारस का ट्रैफिक स्मार्ट होगा और सड़कों पर आप सभी बिना किसी रुकावट के फर्राटा भर सकेंगे लेकिन थोड़ा समय जरुर लगेगा।
आंकड़े बोलते हैं
- 14 लाख वाहन हैं पूरे जिले में
- 300 ट्रैफिक के जवान करते हैं कंट्रोल
- 100 कांस्टेबल और शामिल होने वाले हैं महकमे में
- 50 पीआरडी के जवानों की भी होगी तैनाती
- 40 चौराहों पर लग रही है अभी जवानों की ड्यूटी
- 65 चौराहों पर है इनकी जरुरत
- 25 चौराहों पर चुनाव खत्म होते ही होगी नये जवानों की तैनाती
ये आये सुझाव
- भेलूपुर-कमच्छा पावर हाउस की तरफ से वन वे समाप्त किया जाये
- चेतमणि से विजया मॉल की तरफ वनवे खत्म हो
- सुबह में मैदागिन व शाम को गोदौलिया की तरफ से लागू वनवे व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराया जाये
- पार्किंग स्थल जैसे मजदा आदि के बाहर पार्किंग कर्मचारियों द्वारा गाडि़यां पार्क न हो
- पाण्डेयपुर काली जी मंदिर से दौलतपुर वाले मार्ग को बंद किया जाये
- गिरजाघर चौराहा से गोदौलिया, सोनारपुरा की तरफ वाहन जाने दिया जाये
- मैदागिन हरिश्चन्द्र डिग्री कॉलेज के बाहर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को हटाया जाये
- ई रिक्शा, रिक्शों और ऑटो का रुट निर्धारित हो
- मैदागिन और गोदौलिया रुट से आगे स्कूल बसों का संचालन बंद हो
- बड़ी स्कूल बसों की जगह छोटी गाडि़यां चलाई जाये
- मुख्य मंदिरों में वीआईपी दर्शन का वक्त निर्धारित हो
- सड़कों पर नाली के ऊपर हुए अतिक्रमण को तोड़ा जाये
- छुट्टा जानवरों को सड़कों से हटाने का काम हो
- भेलूपुर चौराहे पर लगे पिलर्स को हटाया जाये
जाम की वजहें
- पीक ऑवर में स्कूल बसों का आना-जाना
- ई रिक्शों और ऑटो की अवैध पार्किंग
- अपनी हद से बढ़कर लगाई जा रही दुकानें
- ठेला खोमचा वालों का सड़कों पर कब्जा
- चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सभी जवानों का वर्क सही से न करना
- दुकानों के बाहर वाहनों की पार्किंग
- वनवे का सही ढंग से पालन न होना
- तमाम विकास कार्यो के कारण खोदी गई सड़कें
- चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स का वर्क न करना
ऐसे दिलायेंगे जाम से निजात
- मरी माई चौराहा समेत 36 चौराहों की चौड़ाई कम होगी
- चौक गोदौलिया रुट होगा हैवी व्हेकिल फ्री जोन
- मैदागिन और गोदौलिया पर मूवेवल हाईगेज लगेंगे
- रविदास गेट और लंका गेट पर हाईगेज लगाने की तैयारी है
- यातायात हेल्पलाइन नंबर 7317202020 पर आये कॉल पर तुरंत होगा एक्शन
- छुट्टा पशुओं को हटाने के लिए जल्द शुरू होगा अभियान
- लहुराबीर से चेतगंज रोड पर पड़े पाइप को दो माह में हटा दिया जायेगा
- बीएचयू अस्पताल से लेकर शहर के मेन अस्पताल से जोड़ने वाले एक रुट को ग्रीन कॉरिडोर बनाया जायेगा
- मुख्य मंदिरों के मार्ग को एक रुट से जोड़ते हुए ट्रैफिक फ्री रुट बनाने की तैयारी है
इनकी रही मौजूदगी
डॉ अशोक राय, अनुज डिडवानिया, अजीत सिंह बग्गा, अशोक कुमार अग्रवाल, प्रमोद अग्रहरी, संजय भार्गव, सुनीता भार्गव, कवीन्द्र जायसवाल, मनीष गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रियंका चौरसिया, निधि मिश्रा, शुभम डिडवानिया, अनिल कुमार सिंह, सुरेश तुलस्यान, राहुल कुमार गुप्ता, रजनीश कन्नौजिया, उज्ज्वल कन्नौजिया, रोशनी हिरानी, डॉ अम्बरीश कुमार राय, डॉ एके गुप्ता, अभिषेक शर्मा, रचना श्रीवास्तव।