वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाले विकास कार्यों को परखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ग्राउंड जीरो पर पहुंचेवह मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर शाम करीब 4 बजे वाराणसी पहुंचेबाबतपुर एयरपोर्ट से करखियांव स्थित अमूल प्लांट का निरीक्षण कियाइसके बाद सीएम सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, सीएम ने वाराणसी में चल रही विकास की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की.

शहर की सजावट का निर्देश

योगी आदित्यनाथ खराब मौसम और बारिश के बीच पूर्वांचल में श्वेत क्रांति के प्रतिबद्ध बनारस काशी संकुल पहुंचे और प्लांट का निरीक्षण कियाइस दौरान उन्होंने पीएम के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर शहर में समुचित स्वच्छता और सजावट कराने का निर्देश दियासाथ हिदायत दी कि कार्यक्रम के दौरान सड़क पर कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिएसड़कों पर कहीं भी छुट्टा पशु नहीं दिखाने चाहिएसड़कें पूरी तरह से गड्ढा मुक्त रहेअच्छी लाइटों का प्रबंध होसुरक्षा एवं सुरक्षा यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे

परियोजनाएं व तैयारी से हुए रूबरू

सीएम ने कहा कि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम का यह पहला वाराणसी दौरा हैसभी संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करेंइस दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने पीएम के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान लोकार्पित व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं के साथ सभी तैयारियों से रूबरू करायापुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने पीएम के प्रस्तावित दौरे के दौरान रोड डायवर्जन, सभी प्रस्तावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक के उचित प्रबंध के बारे में बताया.

मार्च तक पूरा करने का टारगेट

सारनाथ में प्रो-पुअर योजना के तहत हो रहे कार्यों में देरी पर नाराजगी जताते हुए विकास प्राधिकरण से सभी डिजाइन समय पर कार्यदायी संस्था को देते हुए बचे कार्यों को मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूरा कराये जाने के लिए निर्देशित कियासीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताये जाने पर परियोजनाओं के निर्माण में अधिग्रहित होने वाले भवनों एवं जमीनों का समुचित मुआवजा संबंधित पक्ष को दिए जाने पर विशेष जोर दियापंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बनी धर्मशालाओं पर अवैध कब्जे को हटाते हुए इसको साधु-संतों तक ही सीमित रखा जाये, इसका फायदा पेशेवर लोग न लेने पाए.

रवींद्रपुरी में सीवर ठीक कराने के निर्देश

डीएम एसराजलिंगम ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण के कार्यों के बारे में सीएम को बताया, जिस पर सीएम ने भूमि अधिग्रहण में आ रही सभी परेशानियों को दूर करते हुए जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण कराए जाने के लिए आदेश दिएरवींद्रपुरी में सीवर और नाली आदि के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने के लिए जल संस्थान के अधिकारी को निर्देशित किया.

विश्वनाथ धाम में टेका मत्था

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल के खोजवा स्थित आवास पर जाकर वर-वधू आयुष व अक्षता को आशीर्वाद दियाइससे पूर्व रानीपुर में किसान नेता महेंद्र सिंह के घर जाकर के परिजनों से भी मुलाकात कीसाथ ही उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त कियाइसी क्रम में संकटमोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र से मुलाकात कर उनकी माता की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त कीसीएम ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव मंदिर और संकट मोचन मंदिर में मत्था टेका.