-फरार चल रहे ग्राम प्रधान के घर का दरवाजा, खिड़की समेत अनाज व अन्य सामान उठा लाई पुलिस
-हत्या के मामले में कई आरोपितों ने न्यायालय में पहले ही कर दिया था समर्पण
गरथौली गांव में बीते माह जमीन के विवाद में हुई मारपीट के बाद उपचार के दौरान हुई घायल की मौत के मामले में आरोपित ग्रामप्रधान दिनेश यादव के घर की कुर्की कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस ने की। गरथौली में जमीन से संबंधित विवाद में दो पक्षों के बीच हुई विवाद के दौरान लाठी-डंडे के साथ फावड़े से भी प्रहार किया गया था। इसमें 45 वर्षीय नंदलाल यादव समेत कई लोग घायल हुए थे। नंदलाल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। दस दिन बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। नंदलाल के परिजनों ने ग्रामप्रधान दिनेश यादव समेत छह के खिलाफ मुकदमा कायम कराया। कई आरोपितों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया लेकिन ग्रामप्रधान फरार था। एक पखवाड़े पूर्व पुलिस ने डुगडुगी भी पिटवाया लेकिन दिनेश यादव पुलिस के पकड़ में नहीं आया। कोर्ट के आदेश पर रविवार को चौबेपुर थाने के दारोगा दिलीप गुप्ता, वीडी वर्मा, एसके शुक्ला फोर्स के साथ आरोपित ग्राम प्रधान के घर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ग्राम प्रधान के घर में मौजूद कपड़े, बर्तन, चूल्हा, गैस सिलेंडर, चावल, गेहूं, सीसी टीवी वीडियार, चारपाई, टार्च, बिस्तर, दरवाजे, खिड़की तक उठा लाई।