वाराणसी (ब्यूरो)। जिला प्रशासन द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में तीर्थयात्रियों से लेकर घूमने आने वाले लोगों के लिए एक तोहफा देने का प्रयास शुरू किया जा रहा है। मई के प्रथम सप्ताह से शहर के सभी सरकारी कार्यालय से लेकर सरकारी आवासों की पेंटिंग का कार्य किया जाने वाला है। ऐसे में विकास भवन की तरफ से प्लानिंग तय की गई है कि इस बार जो भी पेंटिंग कराई जायेगी वह गोबर के पेंट से कराई जाएगी। इससे पर्यावरण को अनुकूल रखने में मदद के साथ ही गोबर पेंट को बढ़ावा मिलेगा.
प्लांट से एजेंसी करेगी सप्लाई
सभी सरकारी कार्यालय से लेकर आवासों तक गोबर पेंट से कार्य कराये जाने की प्लानिंग चल रही है। इसको देखते हुए सीडीओ हिमांशु नागपाल ने मोर्चा संभाल लिया है। उनके द्वारा गोबर पेंट प्लांट का भ्रमण करते हुए वहां के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द ही पेंट की सप्लाई करने के लिए समस्त आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें। जिससे कि सभी भवनों में आकर्षण को ध्यान में रखते हुए इस बार गोबर से बनने वाले पेंट की सप्लाई की जा सके.
गोबर पेंट से पर्यटन में आई गति
माना जा रहा है कि बाजार में मिलने वाले आम पेंट से गोबर पेंट काफी ज्यादा पर्यावरण हितैषी होगा। साथ ही इसे लगाने के साथ ही दीवारों में नई जैसी रौनक आयेगी। साथ ही सैंपल के तौर पर पहली बार सरकारी भवनों पर गोबर पेंट का इस्तेमाल किया जायेगा। इससे लोगों के अंदर जागरूकता आयेगी और लोग गोबर पेंट के इस्तेमाल के लिए इच्छुक होंगे। इसके साथ ही इन पेंट के इस्तेमाल के बाद दीवारों का अवलोकन और देखने के लिए पर्यटक भी बनारस भ्रमण पर आयेंगे.
एंटीबायोटिक से होगा लैस
गोबर पेंट की इस बार खासियत होगी कि यह अपने आप एंटीबायोटिक से लैस होगा। इसके इस्तेमाल के लिए एजेंसी के द्वारा ट्रायल शुरू कर दिया गया है। जल्द ही एजेंसी इसकी सप्लाई भी करनी वाली है। बताया जा रहा है कि गोबर पेंट एंटीबायोटिक से लैस होगा जोकि घरों के अंदर कीड़े मकोड़े के प्रवेश से रोकेगा। इसके साथ ही इसके एरिया में मच्छर नहीं पनपेंगे। दरअसल कंपनी ने इसका कांसेप्ट गांव से लिया है। गांव की जनता आज भी अपने कच्चे घरों में गोबर से लिपाई करती है जोकि पार्यवरण हितैषी होने के साथ ही कीड़े मकोड़े का नाशक माना जाता है.
12 फ्लेवर व 4 रंग में होगा
कंपनी के द्वारा तैयार किये जा रहे गोबर पेंट को बाकी मार्केट में मिलने वाले कंपनियों के पेंट की तर्ज पर बनाया जा रहा है, जोकि मार्के ट में 12 फ्लेवर के साथ ही 4 रंगो में पहले अवलेबल होगा। इसके साथ ही गोबर पेंट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इसके रंगों की कैटेगरी में और ज्यादा इजाफा किया जायेगा। सबसे पहली एजेंसी की तरफ से 4 प्रकार ही पेंट को लांच किया जायेगा.
गोबर प्लांट का निरीक्षण करते हुए एजेंसी को निर्देशित कर दिया है कि आपूर्ति को जल्द ही बहाल करने की कोशिश करें। ताकि शहर के समस्त सरकारी भवनों की पेंटिंग के लिए गोबर पेंट की आपूर्ति करवाई जा सके.
हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी