वाराणसी (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार के बजट को लेकर महिलाओं में काफी उम्मीदें थी कि केन्द्र सरकार ने रसोई गैस का दाम तो कम किया नहीं कम से कम प्रदेश सरकार सब्सिडी में ही राहत की घोषणा कर दें ताकि गृहणियिों को रसोई चलाने में राहत मिल सके। पर सरकार ने ऐसा किया नहीं इससे महिलाओं में निराशा हैं.
रसोई गैस का सिलेंडर इस समय काफी महंगा हो गया हैं। एक सिलेंडर के लिए 1100.50 रुपए से अधिक देना पड़ रहा हैं यह काफी भारी पड़ रहा हैं। सरकार को सबसे पहले इसको कम करना चाहिए था ताकि लोगों की रसोई चल सके। पेट अगर भरा नहीं रहेगा तो काम करने में मन नहीं लगेगा। सरकार को सब्सिडी पर छूट देना चाहिए था.
सुमन केशरी, गृहणी
कंपनियां आम उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की सिलेंडर बाजार में ला रहे हैं लेकिन कोई भी सब्सिडी या फिर रेट कम करने का नाम नहीं ले रहा हैं यह काफी दुखद है। बिजली, रसोई गैस सिलेंडर से लेकर सबकुछ महंगा हो चुका है। पेट्रोल का दाम सरकार बढ़ा दें लेकिन रसोई गैस का दाम करना चाहिए था.
इंद्राणी, हाउस वाइफ
रसोई गैस आज की डेट में हर परिवार की जरूरत हैं। अगर सरकार इसके दाम को कम कर दें तो प्रदेश की महिलाओं के लिए राहतभरा होगा। सरकार महिलाओं को आगे बढृाने के लिए तमाम योजनाएं जरूर ला रही हैं लेकिन रसोई गैस के दाम जब तक कम नहीं होंगे उनको राहत मिलने वाला नहीं है.
शास्त्री मीना तिवारी, हाउस वाइफ
महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार काफी कार्य कर रही हैं। लेकिन महिलाएं जब घर चलाती हैं सबसे अधिक बोझ रसोई गैस सिलेंडर का पड़ता हैं। हर घर मेें आज रसोई गैस सिलेंडर पर ही खाना बनता हैं। इसके बाद न तो दाम कम किए जा रहे हैं न ही सब्सिडी में राहत दी जा रही हैं.
शिवानी, गृहणी