- कैंट रोडवेज से विंध्याचल तक डेली रवाना होंगी 60 बसें
लगाये गये हैं अतिरिक्त कर्मचारी
नवरात्रि मेले के लिए रोडवेज विभाग ने वाराणसी से विंध्य धाम जाने के लिए विशेष इंतजाम किये हैं। कैंट रोडवेज से हर आधे घंटे में विंध्यवासिनी दर्शन के लिए बस मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेगी। 29 सितम्बर से सात अक्टूबर तक डेली 60 बसें दौड़ेंगी। स्टेशन पर टिकट बुकिंग के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं।
नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने रोजाना वाराणसी से हजारों की तादाद में भक्त रवाना होते हैं। आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। भक्तों की भीड़ को धाम तक पहुंचाने के लिए जौनपुर डिपो की 25, काशी डिपो की 10, कैंट डिपो की 20 चंदौली डिपो की पांच बसें लगाई गई हैं। वाराणसी से विंध्याचल का किराया 74 रुपये है। जौनपुर डिपो के शरफूद्दीन को विंध्याचल स्टेशन का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है। इनके सहयोग में तीन कर्मचारी तैनात रहेंगे, ताकि यात्रियों को परेशानी न होने पाए।