वाराणसी (ब्यूरो)। पॉवर सेंटर वाराणसी में पांच धाम बनने के बाद अब रोपवे के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। 70 परसेंट काम कंप्लीट हो चुका है। मॉडल के तौर पर एक गोंडोला भी शहर में पहुंच चुका है। इस गोंडोला को दशाश्वमेध प्लाजा में मॉडल के तौर पर रखा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक फॉरेनर्स इसे देख सकें और इसके साथ सेल्फी ले सकें। इस कांसेप्ट से रोपवे की ब्रांडिंग भी देश-दुनिया में होगी और काशी की मॉडल पूरी दुनिया देखेगी।
दो स्टेशन के वर्क पूरे
विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन का वर्क पूरा हो चुका है। जहां इक्विपमेंट रखने हैं, वहां पर कार्य चल रहा है। वह भी अगले महीने कंप्लीट कर लिया जाएगा। इसके अलावा 29 टॉवर में से 28 टॉवर का कार्य पूरा हो चुका है।
दशाश्वमेध प्लाजा में गोंडोला
रोपवे की प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा मिश्रा ने बताया कि एक गोंडोला को दशाश्वमेध प्लाजा में रखा जाएगा। दशाश्वमेध एरिया में सबसे अधिक टूरिस्ट आते हैं। डोमेस्टिक टूरिस्ट हों या फिर फॉरेनर्स। सभी गोंडोला के साथ सेल्फी ले सकेंगे। इसके लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा।
तीन गोंडोला अप्रैल में
तीन और गोंडोला अप्रैल में आएंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। इस गोंडोला को विद्यापीठ, रथयात्रा और कैंट स्टेशन के पास रखा जाएगा। इस स्टेशन का विजिट करने के लिए नेशलन हाइवे लाजिस्टिक के सीईओ प्रकाश गौर ने रोपवे के कार्र्यों को देखा। कहां-कहां इक्विपमेंट रखने हैं। वहां के स्थितियों के बारे में भी जाना। इसके अलावा कहां पर वेयर हाउस बनाने हैं। इसके बारे में जानकारी ली। इक्विपमेंट रखने के रथयात्रा और विद्यापीठ स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण हो चुका है। सोमवार को वीडीए वीसी के साथ विजिट होनी है.
जुलाई में ट्रायल
रोपवे की प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा मिश्रा ने बताया कि जुलाई में रोपवे स्टेशन का ट्रायल होना है। देश का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे काशी में बन रहा है। इसलिए एक गोंडोला को दशाश्वमेध प्लाजा में रखा जाएगा।
फैक्ट एंड फीगर
807 करोड़ का है रोपवे प्रोजेक्ट
5 रोपवे स्टेशन बनेंगे
29 टॉवर रोपवे के बनेंगे
28 टॉवर का काम कंप्लीट