वाराणसी (ब्यूरो)जीआई सर्वे ने काशी की जनता का गृहकर टैक्स का ग्राफ दोगुना कर दियाआम जनता इस टैक्स को लेकर टेंशन में हैइसके समाधान के लिए नगर निगम में आपत्तियों का अंबार लग गया हैकोई भी ऐसा दिन देखने को नहीं मिल रहा है कि लोग आपत्तियां लेकर न पहुंचते होंबढ़े हुए गृहकर वसूलने के लिए नगर निगम ने अब 1 लाख 17 हजार नोटिस जारी कर दिया हैआगे और भी नोटिस बकाएदारों को भेजा जाएगानोटिस को लेकर आम जनता ने पार्षदों का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया हैपार्षदों का कहना है कि अब तक छह हजार से अधिक लोगों की आपत्तियां नगर निगम में पहुंच चुकी है.

जीआई सर्वे ने किया परेशान

नगर निगम ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए जीआई सर्वे तो करा दिया लेकिन इसका खामियाजा आम पब्लिक को भुगतना पड़ रहा हैनगर निगम में प्रतिदिन नोटिस लेकर लोग पहुंच रहे हंैकोई संतुष्ट जवाब न मिलने पर वह पार्षदों से अपनी व्यथा सुना रहे हैं, जिनके यहां नोटिसें पहुंच रहीं वह पैनिक हो जा रहे हैंउनका कहना है कि पहले एक हजार गृहकर देते थेअब दोगुना से भी अधिक हो गया है.

2010 से नहीं बढ़ा गृहकर

नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो गृहकर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। 2010 से घरों का जीआई सर्वे कराया गयाइसमें अपने आप ही घरों का टैक्स बढ़ गया है। 2010 से लेकर अब तक कई घरों में फ्लोर की संख्या बढ़ गईपहले एक मंजिला था जोकि अब बढ़कर तीन मंजिला हो गया हैदस साल पहले किसी के पास एक मकान था तो अब तीन से चार मकान हो गया हैकई तो ऐसे भी चिह्नित किए गए जो दस साल पहले एक ही मकान में रहते थेबंटवारा होने के वह मकान चार भागों में बंट गया और किराया एक ही मकान से जमा किया जा रहा है

1 लाख 17 हजार को नोटिस

सीटीओ की मानें तो जीआई सर्वे के बाद जिन घरों का टैक्स का ग्राफ बढ़ा हैउनको नोटिस भेजा जा रहा हैअब तक 1 लाख 17 हजार लोगों को नोटिस भेजा जा चुका हैआगे भी और लोगों को नोटिसें भेजी जाएगी, क्योंकि सिटी में 2 लाख 84 हजार मकान हैंजो बकाएदार बचे हैं, उनको भी जल्द ही नोटिस जारी होगा.

ढाई गुना तक बढ़ गया टैक्स

नोटिस लेकर पहुंचने वालों में कई ऐसे हैं जिनका गृहकर ढाई गुना बढ़ गया हैउदाहरण के तौर पर पहले एक हजार रुपए जमा करते थेअब उनको ढाई हजार रुपए का नोटिस जारी हो गया हैइसको लेकर आम जनता काफी पैनिक है

नोटिस को लेकर जनता परेशान न होवह अपनी आपत्ति नगर निगम में दे सकता हैबाद में इसको देखा जाएगा.

शिपू गिरि, नगर आयुक्त