गाजीपुर: राजनपुर गांव में गांगी नदी किनारे शौच कर रहे एक युवक को मनबढ़ों ने गोली मार दी। युवक खून से लथपथ होकर गिर गया। उसे तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने नामजद दो आरोपितों को धर दबोचा और उन्हें लेकर थाने आई। पुलिस उनसे पूछताछ में जुट गई है. राजनपुर गांव निवासी अजीत यादव उर्फ गोलू (25) पुत्र स्व। हीरालाल यादव मंगलवार की सुबह में शौच के लिए प्रतिदिन की तरह गांगी नदी किनारे गया था। हमलावर उसके इस रूटीन को जानते थे। जिसके चलते वह नदी किनारे पहुंचे और वहां बैठे अजीत को लक्ष्य करके ताबड़तोड़ तीन फायर कर दिए। दो गोली उसे नहीं लगी, लेकिन एक गोली उसके दाहिने हाथ पर घाव बनाते हुए फेफड़े के पास आकर लग गई। गोली लगते ही भागने का प्रयास कर रहा अजीत लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इधर घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर लोग उधर पहुंचे तो उसे गिरा हुआ पाया। इसके बाद फौरन पुलिस को सूचना देकर उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इधर गोली लगने की जानकारी मिलने के बाद स्वजन भी पहुंच गए। कोतवाल विजय प्रताप सिंह पहुंचे और घायल से पूछताछ की। घायल युवक ने पुलिस को बताया कि चार लोग थे जिसमें एक उसका पट्टीदार किसानु था। उसके साथ गांव का ही विनोद यादव देउ, अजीत यादव, सुदामा यादव व बोझवां निवासी मनोज यादव थे। बताया कि गोली मनोज ने ही चलाई थी। बताया कि उससे सार्वजनिक रास्ते को लेकर करीब एक महीने से विवाद चल रहा है। वह इतना मनबढ़ है कि आए दिन रास्ते को लेकर हम सभी को रोज ही धमकाता रहता था। बताया कि तीन भाइयों में सबसे छोटे अजीत का बड़ा भाई पिंटू प्रयागराज में पढ़ाई करता है। रास्ते के विवाद में ही बीती रात फोन पर कान्फ्र ंस करते हुए आरोपित पट्टीदार और भाई से तीखी बहस व गाली-गलौज हुई थी। इसी खुन्नस में उसने गोली चलाई है। घायल के भाई अनिल यादव ने किसानु व मनोज सहित कुल पांच के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। कोतवाल का कहना है कि तहरीर मिली है। कार्यवाही की जा रही है.