वाराणसी (ब्यूरो)। मानसून की दस्तक और बीते दिनों हुए शादी समारोह ने सब्जियों के भाव बढ़ा दिए हैं। दो सप्ताह में सब्जियों के दामों मे ढाई गुना तक उछाल आ गया है। इस वजह से किचन का बजट गड़बड़ा गया है। टमाटर 80 से 100 रुपए किलो मिल रहा है तो प्याज भी आंसू निकाल रहा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि तेज बारिश और बाढ़ की वजह से फसल चौपट हो गई है।
बारिश से फसल खराब
सब्जियों के दाम बढऩे की वजह नजदीकी इलाकों से सब्जी की आवक कम हो गई है। कई इलाकों में मूसलधार वर्षा होने से टमाटर की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। यही वजह है कि दो हफ्ते में टमाटर के दाम 100 रुपए तक हो गए।
यहां से आती हैं सब्जियां
पहडिय़ा पंचकोशी, चौबेपुर, बड़ागांव, सरायमोहाना, कोटवा जंसा, बलुआ, राजातलाब समेत कई इलाकों से मंडी में सब्जी आती हैं।
गर्मी में खराब हुई सब्जियां
इससे पहले भारी गर्मी की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई थी। हीटवेव की वजह से टमाटर की फसलें झुलस गई थीं। अब बारिश की वजह से फसल सड़ रही है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें पहले भी टमाटर की अच्छी कीमत नहीं मिली थी। अब भारी बारिश के बाद उन्हें लाभ की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में किसान सरकारी सहायता की गुहार लगा रहे हैं।
सरकार करे नियंत्रण
पांडेयपुर निवासी रोहन कुमार कहते हैं इस समय टमाटर तो 100 रुपये में बिक रहा है। एक आम आदमी जिसकी दिहाड़ी ही 500 रुपये है। वह भला टमाटर कैसे खरीद पाएगा। उसे तो दूसरी सब्जियां भी लेनी होती हैं। सरकार सब्जियों के दामों पर नियंत्रण लगाने के लिए तुरंत कदम उठाए।
घर चलाना मुश्किल
राजातलाब निवासी शीतल सिंह ने कहा, अब तो समझ नहीं आता कि क्या करे। सब्जियों के दाम तो ऐसे भाग रहे हैं। जैसे कोई सोना खरीदना हो, आमदनी बढ़ नहीं रही, लेकिन खर्च जरूरत से ज्यादा बढ़ रहा है। जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है।
किचन से सब्जियां गायब
सामने घाट निवासी रेनू ने बताया, अब तो सब्जी खरीदारी में भी सोचना पड़ रहा है। अचानक से सब्जियों के दाम में उछाल से किचन से हरी सब्जियां गायब हो चुकी हैं।
एक नजर में रेट (रुपए प्रति किलो में)
सब्जी ---- एक माह पूर्व रेट ---- वर्तमान के रेट
टमाटर ---- 30 ---------- 80 से 100
मिर्चा ----- 40 ---------- 60
आलू ----- 20 ---------- 40
प्याज ----- 30 ---------- 50
भिंडी ----- 30 ---------- 30
नेनुवा ---- 30 ----------- 40
बोड़ा ----- 20 ----------- 40
लहसुन ---- 140 ---------- 200