वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर स्टेशन बाजार के डिगरी नहर पुलिया के पास सोमवार की सुबह डाउन लाइन में तीन टुकड़ों में क्षत विक्षत अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयीएक घंटे बाद मृतक की पहचान रइमला गांव निवासी संजय पांडेय ने अपने पिता 75 वर्षीय बैकुंठ पांडेय के रूप में की.

सोमवार की सुबह पांच बजकर तीन मिनट पर डाउन लाइन से ट्रेन नं 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस के जाने के कुछ ही मिनट बाद डाउन लाइन के किलोमीटर संख्या 711/18 के पास आसपास के लोगों ने एक अज्ञात वृद्ध का क्षत-विक्षत शव देखालोगों ने घटना की जानकारी स्टेशन को दीसूचना पर पहुंचे आरपीएफ जवान सचिन शव की शिनाख्त में जुट गएकरीब एक घंटे बाद रइमला गांव निवासी संजय पांडेय जो डिगरी नहर पुलिया से 200 मीटर दूर दक्षिणी तरफ मकान बनवाकर रहते है, अपने पिता को खोजते हुए डिगरी नहर पुलिया के पास रेलवे लाइन पर पहुंच गएजहां वह रेल पटरी के पास अपने पिता के क्षत-विक्षत शव को देखकर रोने बिलखने लगेउन्होंने बताया कि आर्मी से रिटायर्ड उनके पिता बैकुंठ पांडेय सुबह करीब पौने पांच बजे गंगा स्नान के लिए डिगरी नहर पुलिया होते हुए चक्काबांध के लिए घर से निकले थेदोनों लूप लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी, इसी दौरान रेल पटरी पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गईउधर घटना की सूचना के तीन घंटे बाद पहुंची दिलदारनगर जीआरपी ने शव को लेकर दिलदारनगर चली गईजीआरपी प्रभारी रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.