• वाराणसी (ब्यूरो)गोरखपुर-वाराणसी 15129 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस में मऊ प्लेटफार्म पर दौड़कर ट्रेन पकडऩे से यात्री राजेश कुमार गुप्ता की हार्ट अटैक से मौत हो गईसहयात्रियों ने बताया कि गोरखपुर से वाराणसी जाने वाली 15129 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर खड़ी थी कि इस दौरान दौड़ कर ट्रेन पकडऩे आए एक अधेड़ को कुछ देर में घबराहट और पसीना होने लगाजब तक लोग कुछ समझते यात्री की मौत हो गईजिससे सहयात्री काफी घबरा गएइसकी जानकारी किसी ने रेल विभाग को दीदुल्लहपुर में ट्रेन रुकते ही उस कोच के यात्री घबरा गएमौके पर स्टेशन मास्टर तथा गार्ड पहुंचे
    आधार कार्ड से पहचान
    यात्री के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राजेश कुमार गुप्ता (52) निवासी प्रहलाद घाट वाराणसी के रूप में हुईघटना की जानकारी जीआरपी औडिहार को दी गईइस घटना के बाद ट्रेन दुल्लहपुर स्टेशन पर 40 मिनट तक रुकी रहीजीआरपी प्रभारी राज कपूर सिंह ने बताया कि उसी ट्रेन से यात्री को ले आने की बात सहयात्रियों से हुई लेकिन गार्ड ने शव को दुल्लहपुर में ही उतार दियाबहन ने बताया कि राजेश कुमार गुप्ता वाराणसी के ही फर्नीचर व्यवसाय में सेल्समैन का काम करते थे जो बिजनेस के सिलसिले में बुधवार को वाराणसी से मऊ गए हुए थेवहां से लौट रहे थे कि ट्रेन में उनके साथ या घटना हो गईपरिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र व एक पुत्री हैं.