गाजीपुर : नोएडा एसटीएफ, जीआरपी और पुलिस ने दो आरपीएफ जवानों जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या में वांछित एक लाख के इनामी बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू को सोमवार रात मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उसके पास से एक बैग में देसी शराब, एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुआ। मुठभेड़ में जीआरपी के जवान अनिल कुमार और एसटीएफ के मुख्य आरक्षी सुनील कुमार तिवारी भी घायल हुए हैं। बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला जाहिद दोनों आरपीएफ जवानों की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता था। एसपी डा। ईरज राजा ने बताया कि बदमाश के खिलाफ पटना, दानापुर और गहमर में अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि जाहिद सोमवार रात दिलदानगर और जमनियां के बीच ट्रेन में शराब चढ़ाने की फिराक में है। नोएडा एसटीएफ, जीआरपी और दिलदारनगर थाना पुलिस गोपालपुर पहुंची। पुलिस को देखते ही जाहिद और एक अन्य बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल होकर जाहिद गिर गया और दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग हो गया। पुलिस जाहिद को भदौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डाक्टरों ने राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।