वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस और पूर्वी उत्तर प्रदेश से अवकाश ले दक्षिण की सैर पर निकले मानसून को अब इधर वापस आने में दो-तीन दिन का समय लग सकता हैऐसे में वर्षा की फुहारें अब सावनी घटाओं से ही काशी और पूर्वांचल की धरती पर गिरेेंगीपूरी संभावना है कि सावने के पहले दिन, पहले सोमवार को भक्तों के साथ ही सावनी मेघ भी भगवान शिव का अभिषेक करने पूरब के आसमान में पहुंचें

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रोएसएन पांडेय बताते हैं कि मानसूनी द्रोणिका इन दिनों काशी क्षेत्र से दक्षिण मध्य प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, विदर्भ आदि के ऊपर जमी हुई हैइसके चलते उन क्षेत्रों में जोरदार वर्षा हो रही हैद्रोणिका के इधर से चले जाने के कारण पानी भरे बादलों की सघनता अब इस क्षेत्र में नहीं रह गई हैहालांकि बंगाल की खाड़ी की ओर से ठंडी पुरवा हवा तो आ रही है लेकिन उसमें उतनी पर्याप्त आद्र्रता नहीं है जो वर्षा के लिए उपयुक्त होइधर ताप बढ़ जाने के कारण हवा के साथ आने वाली नमी भी सूख जा रही है और वातावरण में उमस भरी गर्मी के बाद अब शुष्क गर्मी का भी प्रभाव बढ़ता जा रहा हैउन्होंने बताया कि मानसूनी द्रोणिका को दक्षिण से ऊपर उत्तर की ओर आने में अभी दो-तीन दिन का समय लग सकता हैप्रोपांडेय इस अनुकूल वातावरण के बीच प्रतिकूल फल को जलवायु परिवर्तन का स्थानीय मौसम पर प्रभाव बताते हैंकहते हैं कि इसके चलते मौसम का पैटर्न बदल रहा है

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोमनोज कुमार श्रीवास्तव ने भी बताया कि मानसूनी द्रोणिका के इधर न होने से अभी इस पूरे सप्ताह वर्षा की संभावना नहीं हैअब अगला सप्ताह सोमवार से जब आरंभ होगा तो उसी समय सावन के पहले दिन बादल आ सकते हैं और इधर भी वर्षा हो सकती है