वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर बेटे पर लड़की भगाने के आरोप में पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए पिता की अगले दिन पेड़ से लटकी लाश मिलीवह झाड़-फूंक का काम करते थेपत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुख्तार अंसारी के करीबी रहे सजायाफ्ता के स्वजन के खिलाफ नामजद तहरीर दी हैपुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

शादियाबाद क्षेत्र के रायपुर निवासी 60 वर्षीय शंभूनाथ सिंह के खेत में सैय्यदबाड़ा की मजार हैवह खेती के साथ-साथ मजार पर रहकर झाड़-फूंक करते थेसोमवार को गांव स्थित सैय्यदबाबा मजार के पास नीम के पेड़ से लटकता मिलने से सनसनी फैल गईशंभूनाथ सिंह की पत्नी रीता ने बताया कि रविवार को नंदगंज पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया थापता चला कि बरहट व नंदगंज क्षेत्र की दो लड़कियों के गायब होने को लेकर विवाद चल रहा हैस्वजन उसके बेटे पर आरोप लगा रहे हैंवहां उनके पति को अंदर बैठा रखा था, जबकि वह थाने के बाहर थीआरोप लगाया कि लड़की पक्ष के लोगों ने शाम को मुझे घर भेज दिया गया, जबकि पति को वहीं रोक रखारात में वह घर नहीं आएसुबह उनकी लाश पेड़ से लटकी मिलीहत्या का आरोप लगाते हुए बरहट गांव निवासी सूरज सिंह, अरुण सिंह, ओमप्रकाश सिंह व आंशू सिंह के खिलाफ तहरीर दी है.

मुडिय़ार गांव निवासी माफिया त्रिभुवन सिंह के पिता रामपति सिंह की हत्या में बरहट निवासी दोषी को आजीवन कारावास की सजा हुई हैलड़की इसी परिवार की बताई गई हैउधर, नंदगंज थानाध्यक्ष ने अपने यहां पूछताछ के लिए शंभूनाथ सिंह को बुलाने से साफ इन्कार किया है.

झाड़-फूंक का काम करते थे शंभूनाथ

रायपुर गांव निवासी शंभूनाथ के खेत में सैय्यद बाबा की मजार हैवह खेती-बाड़ी के साथ ही झाड़-फूंक का भी काम करते थेदूरदराज से लोग उनके पास आते थेग्रामीणों का कहना है कि वह काफी मिलनसार थे

------------

ओझा शंभूनाथ की हत्या की गई है या कोई अन्य कारण हैयह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगावैसे रीता सिंह ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी हैमामले की जांच की जा रही है.

-वीरेंद्र कुमार बरवार, थानाध्यक्ष शादियाबाद.