वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर के ताड़ीघाट से गाजीपुर सिटी स्टेशन जाने वाली नई रेल के गंगा नदी पर स्थित रेल सह सडक पुल के ए-टू पिलर के समीप मंगलवार की सुबह अचानक तेज धमाके के साथ ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) वायर कई टुकडों में बंट गयाइसके कारण बगल में स्थित हमीद सेतु से गुजर रहे राहगीर इधर-उधर भागने लगेयह तो संयोग रहा कि उस दौरान कोई ट्रेन का समय नहीं थीअन्यथा बड़ी रेल दुर्घटना होने से रोका नहीं जा सकता थाइंजीनियरों की कड़ी मशक्कत से करीब ढाई घंटे बाद वायर को जोड़ दिया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन से चार बार काफी तेज धमाका हुआ जो आग के गोले के समान थावायर के टूटते समय लगे ओएचई मास्ट (इलेक्ट्रिक पोल) हिलने लगा, जिससे लोग सहम गएरेलवे के आलाधिकारियों ने ओएचई निरीक्षण यान समेत दर्जनों कर्मचारियों को मौके पर भेजाकरीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मरम्मत का काम पूरा हो गयारेल पथ निरीक्षक (पीडब्लूआई) निशांत सिंह ने बताया कि टूटे ओएचई वायर की मरम्मत कर दी गई हैइसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया हैबताया कि रेल सह सड़क पुल के लोकार्पण के समय फूल से सजाने के लिए लगाए गए लकड़ी के टुकड़े की वजह से समस्या हुई, जिसे अब हटा दिया गया है.