गाजीपुर : बिजली विभाग के लापरवाही से मंगलवार को एक किसान की मौत हो गई। शटडाउन के बाद भी स्थानीय पावरहाउस के कर्मी ने बिजली चालू कर दी, जिससे संविदा कर्मी लाइनमैन के साथ खेत में टूटे तार को खिंच रहे भवरुपुर के किसान विजय कुशवाहा और बेचन कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गए। इसमें विजय कुशवाहा की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया। सैदपुर एसडीएम राजेश गुप्ता व सीओ अनिल कुमार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। एफआइआर दर्ज करने और अन्य मांगे पूरी करने के आश्वासन के बाद सुबह 11 से लगा जाम साढ़े चार घंटे बाद 3.30 बजे से समाप्त हुआ. भवरूपुर के दक्षिण सिवान में विजय के पंपिंगसेट का तार टूटकर खेत में गिरा हुआ था। शिकायत के बाद विजय कुशवाहा संविदा कर्मी सुनील कुमार गोड़ को लेकर सिवान में पहुंचे थे। सुनील ने बहरियाबाद पावरहाउस से शटडाउन लिया था। संविदा कर्मी का सहयोग करते हुए एक तरफ विजय कुशवाहा और दूसरी तरफ से बेचन कुशवाहा तार को खिंच रहे थे। तभी अचानक पावरहाउस से बिजली चालू कर दी। अचानक बिजली प्रवाहित होने से विजय तार के ऊपर गिर गए वह गंभीर रूप से झुलस गए।