गाजीपुर: क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटयालहंग में रसड़ा मुख्य मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसके नीचे दबकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इक_ा हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से ट्रैक्टर-ट्राली को हटाकर दबे हुए चालक का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कवलपट्टी निवासी युवराज कुमार (19) अपने परिवार चलाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली चलाता था। लोक निर्माण विभाग द्वारा की स्थानों पर सड़क मरम्मत का कार्य कराया जा रहा। युवराज सड़क पिच करने के लिए प्लांट से सामग्री लोड करने जा रहा था। जैसे ही वह सड़क से नीचे उतरा, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खाई में पलट गया.