गाजीपुर: सुहवल के सरैयां गांव में गुरुवार की रात युवक धर्मेंद्र बिंद को गोली मारने के मामले में बहन सविता की तहरीर पर पुलिस सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गोली से घायल धर्मेंद्र की हालत गंभीर होने पर रात में ही मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रात में ही सरैया गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसी दौरान पहुंचे डुहियां के अवधेश राय को पकड़कर बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी गई। जिनका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। दो संदिग्ध लोगों को उठाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। गोलीकांड के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत गांव में स्थानीय पुलिस तैनात है. सरैया निवासी गौरीशंकर बिंद का डीजल मशीन है। इससे एक खेत में सिंचाई हो रही थी। करीब दो दिन पूर्व डुहियां निवासी बिट्टू राय कुछ लोगों के साथ पहुंचा और गौरीशंकर से रिंच ले जाने को विवाद हो गया। आरोप है कि गौरीशंकर से धक्का-मुक्की की गई। गुरुवार की शाम बिट्टू सरैया चट्टी पर किसी काम से पहुंचा।