वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर शादी समारोह में म्यूजिक सिस्टम पर डांस के दौरान नशे में धुत सिपाही को कमरे में बैठाए जाने से वह इतना नाराज हुआ कि उसने तीन साथियों को बुलाकर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें छह लोग घायल हो गए। नंदगंज के चिलार गांव निवासी धर्मेंद्र ने साहस दिखाते हुए गोली चला रहे आरोपित की बंदूक की नाल अपने हाथों से पकड़ ली। एक गोली उसके हाथ को चीरते हुए निकल गई, लेकिन उसने बंदूक की नाल तोड़ दी, अन्यथा कई लोगों की जान भी जा सकती थी। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। निखिल, धर्मेंद्र व अनिल की हालत गंभीर देख डाक्टर ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ३४वीं बटालियन पीएसी भुल्लनपुर, वाराणसी में तैनात सिपाही रवींद्र नाथ सिंह यादव और वाराणसी डायल ११२ में चालक अरविंद सिंह यादव सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बिरनो क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह कुशवाहा के भतीजे अनिल कुशवाहा की शादी आलमपट्टी स्थित आरपी मैरिज हाल में हो रही थी। दुल्हन के पिता और सोनभद्र पीएसी में तैनात गुलाब सिंह ने शादी में रवींद्र नाथ को भी बुलाया था। आरोप है कि म्यूजिक सिस्टम पर डांस के दौरान नशे में धुत रवींद्र का दुल्हा पक्ष के कुछ युवकों से विवाद हो गया। रवींद्र ने हंगामा किया तो समझा बुझा कर उसे कमरे में बैठा दिया गया। इस बीच उसने फोन कर अरविंद और दो अन्य साथियों को बुला लिया। उसके साथी रात लगभग १२ बजे पहुंचे और आरोप है कि इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि फायरिंग करने वाले दो लोगों की पहचान हुई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-----
बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर डायल ११२ के सिपाही ने झोंका फायर, छह घायल
संवाद सहयोगी, जागरण गाजीपुर: शहर कोतवाली के आलमपट्टी स्थित एक मैरिज हाल में शादी समारोह के दौरान शुक्रवार की राज डीजे पर डांस को लेकर वाराणसी में तैनात डायल ११२ के सिपाही अरविंद सिंह यादव ने फायर झोंक दिया, जिससे नंदगंज के चिलार गांव निवासी धर्मेंद्र व अनिल, भांवरकोल के टोडरपुर निवासी पंकज, चकेरी कानपुर के निखिल तिवारी, नोनहरा निवासी विकेंद्र और हैंसी नोनहरा के अंकित घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। इस मामले में नरेंद्र कुशवाहा ने सिपाही और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी नरेंद्र कुशवाहा के भतीजे अनिल कुशवाहा की बारात नोनहरा थाना क्षेत्र के नगवा उर्फ नवापुर आयी हुई थी। वैवाहिक कार्यक्रम आलमपट्टी स्थित मैरेज हाल में आयोजित था। लड़की के पिता सोनभद्र में सिपाही हैं। उनके सहयोगी सिपाही रविंद्र नाथ सिंह यादव भूलनपुर को शादी में बुलाया गया था जो नशा में होने के कारण डीजे पर गाना बजाते समय हंगामा करने लगा, इसे बराती और घराती पक्ष द्वारा समझा बुझाकर एक कमरे में बैठा दिया गया। लेकिन कमरे से निकलने के दो घंटे बाद रविंद्र नाथ सिंह यादव शादी के कार्यक्रम में अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा और असलहा से फायर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोलीकांड.खाकी ने कानून को तार-तार कर पिस्टल और राइफल से किए १४ राउंड फायर
-साहस नहीं दिखाते लोग तो जा सकती थी कई लोगों की जान
-एक पिस्टल व तीन राइफल लेकर आए थे आरोपित
- हथेली छेद कर निकल गई गोली तो धर्मेंद्र ने तोड़ दी नली
संवाद सहयोगी जागरण गाजीपुर : आलमपट्टी मैरिज हाल में शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में कानून के रखवाले ही कानून को तार-तार करते नजर आए। आरोपित सिपाहियों ने पिस्टल व राइफल से करीब १३ से १४ राउंड फायरिंग की। इस दौरान नंदगंज के चिलार गांव निवासी धर्मेंद्र ने राइफल की नली पकड़ी तो गोली हथेली को छेदकर निकल गई। मामला बढ़ता देख आरोपित मौके से भाग निकले।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीजे पर डांस के दौरान विवाद के बाद पीएसी के सिपाही रवींद्र सिंह यादव फोन कर अपने साथियों को बुलाया तो वह एक पिस्टल व तीन छोटी राइफल से लैस होकर आए। उस वक्त जयमाल की तैयारी चल रही थी। नशे में आरोपित पहुंचे और हवा में गोलियां दागने लगे। इसके बाद कुछ युवकों पर लक्ष्य बनाकर फायर कर दिए। इसमें छह लोग घायल हो गए। एक आरोपित ने धर्मेंद्र को लक्ष्य बनाया तो उसने राइफल को पकड़कर नली को ऊपर उठा दिया, तभी उसने फायर झोंक दिया। इससे धर्मेंद्र की हथेली को भेदते हुए गोली निकल गई। अगर धर्मेंद्र व अन्य लोग साहस दिखाते हुए उन्हें नहीं रोकते शादी समारोह में कई लोगों की जान जा सकती थी।
---
ये लोग हुए घायल
फायरिंग में धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा व अनिल सिंह कुशवाहा, भांवरकोल के टोड़रपुर गांव निवासी पंकज, कानपुर नगर के चकेरी थाना क्षेत्र श्यामनगर निवासी निखिल तिवारी, नोनहरा क्षेत्र के अरजायीपुर गांव निवासी विकेंद्र कुशवाहा, हैसी गांव निवासी अंकित कुशवाहा घायल हो गए।
आधी रात में फायरिंग से दहल गए लोग
शादी में आधी रात में फायरिंग से आलमपट्टी के लोग दहल गए। लोग अनहोनी की आशंका जताते हुए अपनों से फोन कर कुशलक्षेम पूछने लगे। वहीं समारोह में गोलियां तड़तड़ाने से अफरातफरी मच गई थी। ज्यादातर महिलाएं व पुरुष बिना जयमाल देखे ही घर निकल गए।
---
आइकार्ड से हुई वाराणसी के सिपाही की पहचान
शादी समारोह में बवाल के बाद भागते समय वाराणसी में तैनात डायल ११२ के सिपाही अरविंद सिंह यादव का आइकार्ड गिर गया। कार्ड से ही उसकी पहचान हो सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आइकार्ड को अपने कब्जे में ले लिया।
---
पुलिस ने डीबीआर को लिया कब्जे में
आलमपट्टी स्थित मैरिज हाल में घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद सीसीटीवी का डीबीआर कब्जे में लेकर कोतवाली आई। इससे पता लगाया जाएगा कि मौके पर कितने आरोपित आए थे और कितने राउंड फायरिंग किए।
----
जांच में पता चलेगा असलहा लाइसेंसी के या अवैध
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि जिस असलहे से फायरिंग हुई, वह लाइसेंसी या अवैध थे। अभी मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। -दीनदयाल पांडेय, शहर कोतवाली प्रभारी