वाराणसी (ब्यूरो)नवरात्र पर शहर के विभिन्न जगहों पर डांडिया का कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैइसमें क्लब की महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा हैइस दौरान सभी महिलाएं गुजराती और राजस्थानी लुक में अपना जलवा बिखेरेंगीकार्यक्रम में कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया हैैबता दें कि नवरात्र का दिन नजदीक आते ही महिलाओं में गरबा और डांडिया खेलने के लिए बहुत उत्साह देखने को मिलता हैहर बार की तरह इस बार भी बनारस की महिलाएं नवरात्र को लेकर तैयार हैं तभी तो क्लबों में डांडिया नाइट की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैैहर बार की तरह इस बार भी महिलाएं टे्रडिशनल ड्रेस पर ही डांडिया खेलती हुई नजर आएंगी.

राजस्थानी और गुजराती लुक

त्योहार नजदीक आते ही काशी में रौनक पहले से ही देखने को मिलने लगती हैनवरात्र बस आने ही वाली है और महिलाओं में इसका उत्साह साफ देखने को मिल रहा हैतभी तो अभी से ही डांडिया थीम भी डिसाइड कर ली गई हैइस बार महिलाएं नवरात्रि पर पारंपरिक कपड़ों पर तो नजर आएंगी, साथ ही आयोजन में बहुत तरह की प्रतियोगिता भी रखी गई हैसाथ ही महिलाएं राजस्थानी और गुजराती लुक में दिखेंगी.

होंगी ढेरों एक्टिविटी

सखी ग्रुप की सदस्य सुनीता भार्गव ने बताया कि इस बार वह सभी महिलाएं मिलकर 25 अक्टूबर को डांडिया रास कार्यक्रम करेंगीइसमें सोलो डांस, बेस्ट कपल डांस, ग्रुप डांस, बेस्ट ड्रेस किड और लकी ड्रॉ, फन एक्टिविटी, बेस्ट डांडिया डेकोरेशन और नॉन स्टॉप डीजे के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैैं

20 को है कार्यक्रम

दूसरी तरफ वाराणसी व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी ने बताया कि इस बार डांडिया नाइट का कार्यक्रम 20 अक्टूबर को रखा गया है, जिसमें महिलाएं राजस्थानी और गुजराती लुक में दिखेंगीसबके कल्चर का ध्यान रखते हुए ढोल, बैैंड पार्टी और डीजे तीनों को कार्यक्रम में रखा जाएगाइसमें तमाम तरह की प्रतियोगिता भी होगी, जैसे बेस्ट कपल, डांस प्रतियोगिता और जीतने वालों के लिए प्राइज भी रखे गए हैैं.

महिलाओं में नवरात्रि को लेकर बहुत उत्साह होता हैइस कार्यक्रम में हम सभी महिलाएं मिलकर धूम मचाएंगी.

सुनीता सोनी, अध्यक्ष, वाराणसी व्यापार मंडल

नवरात्र हम सभी के लिए बहुत खास पर्व हैइसमें यह सभी आयोजन करके हम इसे और खास बनाते हैैं.

सुनिता भार्गव, सदस्य, सखी पैड बैैंक