वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर के खानपुर मधुबन निवासी बदमाश विकास उर्फ विक्की की गिरफ्तारी को दबिश देने सोमवार की मध्य रात्रि में पुलिस टीम जौनपुर के चंदवक के उचहुवां गांव पहुंचीवहां पुलिस वालों की बदमाश की पत्नी से हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हो गईआरोप है कि वहां से पुलिस विकास को उठा लाई और मंगलवार की भोर में अठगांवा स्टेडियम के सामने उसके पैर में गोली (हॉफ एनकाउंटर) मार दीउधर, घायल पत्नी को परिवार वाले स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गईपत्नी की मौत और पति को गोली मारने की जानकारी होते ही इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और एसपी कार्यालय के सामने पत्नी का शव रखकर प्रदर्शन करने लगेमामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर खानपुर एसओ संजय मिश्रा, सिपाही आकाश सिंह और शमशेर को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दियाडीएम ने मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है.

शादी समारोह में गया

खानपुर के मधुबन गांव निवासी विकास यादव अपनी पत्नी के साथ जौनपुर के चंदवक थाने के उचहुवां गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया थाउचहुवां के ग्रामीण और स्वजन का आरोप है कि पुलिस सोमवार की रात में विकास यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थीइसी दौरान उसकी पत्नी नंदनी और पुलिस के बीच छीना-झपटी व हाथापाई के दौरान वह गिर गईसिर में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बदल गई कहानी

पुलिस का कहना है कि विकास यादव विक्की व कमलेश यादव के स्टेडियम की ओर आने की सूचना थीवहां घेराबंदी की गई तो दोनों फायरिंग करने लगेपुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास के बायें पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी सादात के बड़ा गांव निवासी कमलेश यादव फरार हो गयापुलिस ने मौके से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है.

दो-दो कहानी पर भड़के

पुलिस की नई कहानी और हाथापाई में नंदनी की मौत की बात सामने आते ही ग्रामीण भड़क गएउन्होंने एसपी कार्यालय के सामने चार घंटे तक जमकर बवाल काटाजंगीपुर सपा विधायक डॉविरेंद्र यादव, सदर विधायक जैकिशन साहू, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गए

गाजीपुर पहुंचे डीआईजी

मामला बढ़ता देखकर न सिर्फ आसपास के थानों की पुलिस बुला ली गई, बल्कि आनन-फानन डीआइजी अखिलेश कुमार चौरसिया भी गाजीपुर पहुंच गएमामले में एसओ संजय मिश्रा समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गयातब जाकर ग्रामीण शांत हुएडीएम के आदेश पर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगीपोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी करायी गयी

खानपुर के मधुबन गांव की एक महिला की मृत्यु हो गई थीस्वजन का आरोप है कि पुलिस की दबिश में छीना-झपटी और हाथापाई में महिला की मृत्यु हुई हैइसी संदर्भ में स्वजन आए थेप्रार्थना पत्र दिया, बातचीत की गईमृतका का पति थाने का हिस्ट्रीशीटर है और वांछित भी थाउसका गंभीर आपराधिक इतिहास हैउसके खिलाफ कुल 12 मुकदमे दर्ज हैंप्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया हैडीएम ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया हैजो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक