वाराणसी (ब्यूरो)गंगापार बसे गंगापुर को डेवलप करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरीके से कमर कस ली हैइस दौरान प्रशासनिक गलियारों में गंगापुर को डेवलप करने और बनारस जैसा स्मार्ट दिखाने के लिए रोडमैप बनाना शुरू हो गया हैइस दौरान अधिकारियों की तरफ से गंगापुर को डेवलप और काशी जैसा दिखाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैइस दौरान नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से समस्त प्रकार के कार्य करवाये जा रहे हैंसाथ ही यहां पर आम नागरिकों की सुविधा और सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रकार के डेवलपमेंट वाले कार्य करवाये जाएंगे.

पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण

बनारस के पार्कों जैसा स्मार्ट और खूबसूरत दिखाने के लिए नगर पंचायत की तरफ से कार्य शुरू किये जा रहे हैंइसके लिए पूरी तरीके से विभागीय रोडमैप तैयार कर लिया गया हैइस दौरान गंगापुर में मौजूद चारों पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जायेगासाथ ही इन पार्कों में सौंदर्यीकरण के साथ ही लोगों के सेहत को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रकार के कार्य करवाये जायेंगेइन पार्कों में लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए यहां पर जिम के उपकरणों को भी लगाया जायेगा.

हाईमास्ट लाइट से जगमग होगा

गंगापुर नगर पंचायत में विकास के कार्यों को और खाका देने के लिए प्लानिंग तैयार कर ली गई हैइस दौरान नगर पंचायत विभाग की तरफ से हाईमास्ट लाइटों को सड़कों और पब्लिक प्लेस पर लगाया जायेगाइससे यहां पर होने वाली तमाम अराजक प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगेगीसाथ ही इन इलाकों के महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रकार के पब्लिक लोकेशन पर लाइट और स्ट्रीट लाइट को लगाया जायेगा.

सड़कें होंगी चकाचक

काशी के समान ही गंगापुर नगर पंचायत को हर स्तर पर डेवलप करने के लिए कवायद शुरू हो गई हैफौरिया तौर पर गंगापुर नगर पंचायत में आने वाली समस्त मेन सड़कों को स्मार्ट और डेवलप किया जायेगा, जिससे की लोग यहां पर स्मूथ सफर का आनंद उठा सकेंइसके लिए बकायदा पंचायत की जर्जर सड़कों का चिन्हाकन कर लिया गया है अब इन सड़कों पर कार्य कराने के लिए तैयार जोर शोर से शुरू हो गई है

गंगापुर नगर पंचायत में विकास कार्यों का रोडमैप तैयार कर लिया गया हैजल्द ही यहां पर जनहित से जुड़े समस्त प्रकार के कार्यो को शुरू करवा दिया जायेगा.

अजीत सिंह, ईओ, गंगापुर नगर पंचायत