वाराणसी (ब्यूरो)गंगा महोत्सव व देव दीपावली को लेकर को तैयारी शुरू हो गई है। 27 नवंबर को देव दीपावली पर 11 लाख दीपों से गंगा घाट रोशन होंगेइसके लिए सीडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया हैसाथ ही गंगापार को 20 सेक्टर में बांटा गयागंगा घाटों पर 100 समितियां दीप प्रज्ज्वलित करेंगीडीएम एस राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में गंगा महोत्सव व देव दीपावली को लेकर बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों संग तैयारियों की रूप रेखा खींची गयी.

राजघाट पर होगा गंगा महोत्सव

गंगा महोत्सव 23 से 26 नवंबर 2023 तक राजघाट पर होगाइसमें प्रतिदिन आमंत्रित व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगेघाटों पर सफाई व्यवस्था, चिकित्सा टीमों की तैनाती, अग्निशमन की व्यवस्था, सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया.

प्रचार-प्रसार पर जोर

कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए स्मार्ट सिटी के एलईडी स्क्रीन, आडियो सिस्टम तथा ब्रोशर्स आदि छपवा कर सार्वजनिक स्थानों पर बांटे जाने पर जोर दिया गयागंगा महोत्सव के अगले दिन विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली का वृहद आयोजन किया जाएगागंगा के दोनों किनारों को दीपों के त्योहार देव-दीपावली के अवसर पर 27 नवम्बर को दीयों से प्रकाशमान किया जाएगापर्यटन अधिकारी के अनुसार इस बार लगभग 11 लाख दीप प्रज्ज्वलित किये जाने की योजना है.

100 समितियां करेंगी दीप प्रज्वलित

इस महोत्सव के लिए सीडीओ हिमांशु नागपाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनके अनुसार गंगापार को 20 सेक्टर में बांटा गया हैगंगा के घाटों पर लगभग 100 समितियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगाडीएम ने सीडीओ को निर्देशित किया कि निर्धारित साइज के दीपों एवं बाती की निविदा व आपूर्ति समय से करा लेंकर्मचारी कल्याण निगम द्वारा तेल की व्यवस्था करायी जाएगीगंगापार रेती पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, फसाड लाइटिंग विद्युत सजावट संबंधित विभाग नगर निगम द्वारा कराया जाये, इसके अलावा घाटों पर साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए पुलिस कमिश्नरेट के जवान तैनात रहेंगेसाथ ही सुगम यातायात के लिए मुख्य मार्गों से लेकर घाट को जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगीएनडीआरएफ व जल पुलिस लाउडस्पीकर के द्वारा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नानार्थियों को सावधान किया जाएगा.

संकरे मार्ग होंगे चौड़े

घाटों पर कुछ स्थान जैसे डोम राजा के आवास, नेपाली मंदिर, पंचगंगा घाट तथा अन्य कई चिन्हित किये गये स्थानों के संकरे मार्ग को एक घाट से दूसरे घाट पर जाने के लिए चौड़ा करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिया गयाउन्होंने घाटों पर वालंटियर्स भी लगाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, जो सुगम यातायात व भीड़ नियंत्रण में सहयोग करेंगे.