- गंगा दशहरा पर गंगा घाटों पर उमड़ा आस्थावानों का रेला, कई सामाजिक संस्थाओं ने किए कार्यक्रम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ: गुरुवार को गंगा दशहरा के मौके पर काशी के घाटों पर आस्थावानों का रेला उमड़ा। भोर से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ घाटों की तरफ जाती दिखी। सुबह होने के बाद तेज धूप भी लोगों की श्रद्धा को नहीं डिगा सकी और लोगों ने पूजन अर्चन के साथ मां गंगा की आराधना की। इस मौके पर कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से गंगा घाटों पर पूजन अर्चन समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।

रहा डायवर्जन

गंगा दशहरा के चलते घाट की ओर जाने वाले हर रास्ते पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए गुरुवार की सुबह से ही कई क्षेत्रों में रुट डायवर्जन लागू कर दिया गया था। दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान के बाद दान पुण्य करने वालों की भी भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं गंगोत्री सेवा समिति की ओर से गंगा दशहरा के मौके पर मां गंगा का भव्य श्रृंगार हुआ। समिति के संस्थापक किशोरी रमण दूबे उर्फ बाबू महाराज के नेतृत्व में 108 लीटर दूध से मां गंगा का दुग्धाभिषेक करने के बाद 11 बटुकों ने मां गंगा की महाआरती की। इस दौरान मुख्य यजमान के तौर पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा मौजूद थे। कार्यक्रम में भारत में बुरकिना फासो के राजदूत इदरिस राउआ सहित चेतन उपाध्याय, भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिंगर अमलेश शुक्ला और विजय कुमार ने भजन पेश किए। संयोजन कन्हैया दूबे ने किया।