STF के इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मियों को वीरता पदक के लिए चुना गया, आज किया जाएगा सम्मानित

VARANASI

वाराणसी केडीआईजी के साथ ही तीन पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें इस पदक से नवाजा जाएगा। वीरता के लिए दिये जाने वाले इस पुरस्कार के लिए यूपी पुलिस के 15 ऑफिसर्स को भी चुना गया है।

इंडिपेंडेंस डे पर दिये जाने वाले अवॉ‌र्ड्स में 15 लोगों को गैलेंटरी अवॉर्ड, चार को पुलिस अवॉर्ड ऑफ प्रेसीडेंट, पुलिस मेडल के लिए 70 लोगों को और 44 पुलिस कर्मियों को डीजीपी की ओर से 'प्रशंसा चिन्ह' दिया जाएगा।

DIG को मिलेगा मेडल

डीआईजी सुवेंद्र कुमार भगत को मेडल और वाराणसी के एसटीएफ इंस्पेक्टर शैलेश प्रताप सिंह को वीरता पदक के लिए चुना गया है। इसके अलावा मिर्जापुर के क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय प्रताप सिंह और गोरखपुर जीआरपी प्रभारी गिरजा शंकर त्रिपाठी को पदक के लिए चुना गया है। यह पदक उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा वाराणसी में तैनात कांस्टेबल विनय कुमार और जीआरपी में तैनात शेष नाथ सिंह यादव को भी पुलिस पदक के लिए चुना गया है।